दौड़ में राजकुमार ने सबको पछाड़ा

राजकीय पालीटेक्निक में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार शुभारंभ ऊषा चौधरी व विशिष्ट अतिथि आशीष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पूर्व छात्रा चैंपियन नीलम तथा पूर्व छात्र चैंपियन ने मशाल प्रज्ज्वलित की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:12 AM (IST)
दौड़ में राजकुमार ने सबको पछाड़ा
दौड़ में राजकुमार ने सबको पछाड़ा

जागरण संवाददाता, काशीपुर : राजकीय पालीटेक्निक में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर ऊषा चौधरी व विशिष्ट अतिथि आशीष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पूर्व छात्रा चैंपियन नीलम तथा पूर्व छात्र चैंपियन ने मशाल प्रज्ज्वलित की। अंडर आफिसर रेनूका पांडेय ने विभिन्न हाउस का नेतृत्व कर मार्चपास्ट का संचालन किया। डिस्कस में प्रथम योगेश उपाध्याय, द्वितीय तरुण सिंह, तृतीय आनंद शर्मा व छात्रा वर्ग में प्रथम सोनी, द्वितीय नीलम, तृतीय लोचना मडवाल रहे।

लंबी कूद महिला वर्ग में प्रथम पूजा, द्वितीय नीलम, तृतीय हिमानी रावत रहीं। पुरुष वर्ग में यश डसीला प्रथम, आनंद शर्मा द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर मुकद्दर अली रहे। 800 किमी. दौड़ में राजकुमार प्रथम, विजय सिंह द्वितीय तथा पूरन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नाटक, समूह गान व नृत्य से समां बांध दिया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ओपी सिंह, क्रीडा प्रभारी कुलदीप सैनी एवं सहायक क्रीड़ा अधिकारी ने खेलों का संचालन कराया। पालीटेक्निक में19.80 करोड़ से बढेंगी सुविधा

प्रधानाचार्य डॉ. राजेश उपाध्याय ने बताया कि शासन ने एसएसडीपी के तहत संस्था को 19.80 करोड़ की धनराशि दी है। जिससे मल्टी परपज हॉल, भवनों का अनुरक्षण, फेवीकेटिड अपर स्टोरी, भूमिगत बिजली लाइन बिछाना आदि कार्य कराया जाना है। इस धनराशि निर्माण एजेंसी उत्तराखंड पेयजल एवं निर्माण निगम को अवमुक्त करा दी गई है।

chat bot
आपका साथी