बाजपुर के प्राचीन शिव मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा

बाजपुर के प्राचीन शिव मंदिर में नवनिर्मित मंदिर भवन में श्रीराधा-कृष्ण श्रीदत्तात्रेय भगवान व हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 12:04 AM (IST)
बाजपुर के प्राचीन शिव मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा
बाजपुर के प्राचीन शिव मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा

संवाद सहयोगी, बाजपुर : प्राचीन शिव मंदिर में नवनिर्मित मंदिर भवन में श्रीराधा-कृष्ण, श्रीदत्तात्रेय भगवान, श्रीहनुमान जी एवं शीतला माता की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच की गई। पांच दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम का परायण 24 जून को होगा।

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के मंडलीय प्रबंधक व मंदिर के मुख्य पुजारी महंत देव गिरी के सानिध्य में भव्य व दिव्य मंदिर के भवन का निर्माण हुआ है। इस मंदिर में श्रीराधा-कृष्ण जी, श्रीदत्तात्रेय भगवान जी, श्रीहनुमान जी एवं शीतला मैया की मूर्तियां स्थापित की गई। सोमवार को मुख्य यजमान सुनील चानना, अनिल कौशिक, प्रेम सागर, अनिल ग्रोवर, दिनेश चंद्र शर्मा ने सहपत्निक वेदियों का पूजन कर भगवान का आह्वान किया। महंत देव गिरी ने बताया कि दत्तात्रेय भगवान का मंदिर हल्द्वानी में है। आसपास के क्षेत्र में यह पहला मंदिर स्थापित हो रहा है। इसकी स्थापना में धर्मप्रेमी जनता का काफी सहयोग रहा है।

इस मौके पर भगवान गिरी, रतन गिरी, भगीरथ गिरी, आचार्य मनोज पांडेय, दीपक त्रिपाठी, सतीश जोशी स्नेही, मनोज कांडपाल, गोविद भट्ट, बसंत बल्लभ जोशी आदि आचार्य इस धार्मिक अनुष्ठान में मंत्रों का जाप किया जा रहा है। संत भगवान गिरि व सतीश जोशी स्नेही ने बताया कि कोरोना से दुनिया को छुटकारा दिलाने के लिए मां भगवती की आराधना करते हुए मंत्रों का जाप भी किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय भक्तजनों द्वारा तन-मन-धन से सहयोग दिया जा रहा है। आयोजन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना है। उन्होंने कहा कि मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से निकट भविष्य में इस मंदिर का महात्म्य में और इजाफा होगा और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी