बाजपुर नगरीय क्षेत्र में जलभराव से निपटने को तेज हुई तैयारी

बाजपुर में हर वर्ष बारिश के दिनों में उत्पन्न होने वाली जलभराव की समस्या से निपटने को पालिका तत्पर।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:44 PM (IST)
बाजपुर नगरीय क्षेत्र में जलभराव से निपटने को तेज हुई तैयारी
बाजपुर नगरीय क्षेत्र में जलभराव से निपटने को तेज हुई तैयारी

संवाद सहयोगी, बाजपुर : हर वर्ष बारिश के दिनों में उत्पन्न होने वाली जलभराव की समस्या से निपटने के लिए इस बार अभी से तैयारियां तेज हो गई है जिसके चलते लेवड़ा नदी की माइनर सिचाई नहर के साथ ही आधा दर्जन से अधिक नालों की तलीझाड़ सफाई कार्य की शुरुआत हो गई है। पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने नगर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए हैं। कहा कि बरसात से पूर्व नालियों की सफाई हो जाने से ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़कों और गली-मोहल्लों में नहीं फैलेगा। लोगों से भी अपील की कि पॉलीथिन आदि चकरा नालियों में न डालकर पालिका की कूड़ा गाड़ी में ही डालें।

शुक्रवार को नालों की तलीझाड़ सफाई कार्य का शुभारंभ करते हुए पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए वर्षा ऋतु की शुरुआत होने से पहले नालों की तलीझाड़ साफ का कार्य शुरू करवा दिया गया है जिसमें वार्ड नंबर-4 मोहल्ला गांधीनगर में रेलवे क्रासिग से गिल चौक तक लेवड़ा नदी की माइनर नहर के अलावा चूना भट्टी रेलवे क्रासिग से छठ मइया घाट, गिल चौक से होते हुए गुरुनानक राइस मिल तक, वेयर हाउस, बालाजी घाटा मंदिर संजय कॉलोनी से होते हुए रामराज रोड तक, साजिद चक्की से अली अहमद के घर तक आदि नालों व माइनर नहरों की तलीझाड़ सफाई होनी है। उन्होंने पालिका प्रशासन से शहर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी