किच्छा में बंद फैक्ट्री में पकड़ी गई बिजली चोरी

किच्छा क्षेत्र के कुरैय्या में ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बंद फैक्ट्री में बिजली चोरी करते पकड़ा केस दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 05:55 PM (IST)
किच्छा में बंद फैक्ट्री में पकड़ी गई बिजली चोरी
किच्छा में बंद फैक्ट्री में पकड़ी गई बिजली चोरी

जागरण संवाददाता, किच्छा : ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी में आठ पकड़े। कुरैय्या में बंद फैक्ट्री का कनेक्शन काटने के बाद केबिल कब्जे में ले ली। पुलिस ने ऊर्जा निगम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सहायक अभियंता विजिलेंस राकेश कुमार सिंह, एसडीओ किच्छा संजय कुमार, अवर अभियंता उमेश सिंह राणा, ओपी शर्मा के साथ मंगलवार को बिजली चोरी की शिकायत पर छापेमारी की। टीम ने कुरैय्या में हाजी इदरीस कुरैशी के परिसर में छापेमारी की तो बंद फैक्ट्री में कनेक्शन काटे जाने के बाद भी कनेक्शन जोड़ बिजली चोरी पाई गई। इसके अलावा अल्पना शर्मा पत्नी वीरेंद्र कुमार शर्मा रुद्रपुर रोड किच्छा, मंदीप कौर पत्नी गुरजेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह पुत्र कर्ण सिंह निवासी बालाजी पुरम फेस -1 किशनपुर किच्छा, इस्लाम पुत्र अहमद नूर निवासी डायमंड कांप्लेक्स सिद्धू गली किच्छा, दलजीत सिंह पुत्र जिदर सिंह निवासी छिनकी किच्छा द्वारा चोरी पर किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं पुलभट्टा थाने में मोहसीन मलिक पुत्र बदरुद्दीन मलिक निवासी वार्ड नंबर 19 किच्छा, सरताज अहमद पुत्र सरदार अहमद निवासी सिरोली कलां किच्छा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

...

बिजली चोरी में 19 लोगों पर केस

जासं, सितारगंज : ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी में 19 लोगों पकड़ा। विभाग ने पुलिस में इनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।

एसडीओ विद्यादत्त जोशी ने 18 जनवरी को नई मंडी में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। 19 लोग बगैर कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते हुए पाए गए। बताया कि लोग विद्युत लाइन पर कटिया डालकर अवैध रूप से बल्ब जला रहे थे।इन सभी के खिलाफ पुलिस में बिजली चोरी में केस दर्ज कराया है। टीम में जेई विनोद जोशी, लाइनमैन मनोज कुमार, देवाशीष मंडल, उमेश राणा, रवि थे।

chat bot
आपका साथी