उत्तर प्रदेश सीमा पर पुलिस का पहरा

खटीमा/मझोला पुलिस ने कोरोना महामारी को लेकर उत्तर प्रदेश सीमा पर पहरा सख्त कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:21 PM (IST)
उत्तर प्रदेश सीमा पर पुलिस का पहरा
उत्तर प्रदेश सीमा पर पुलिस का पहरा

संवाद सहयोगी, खटीमा/मझोला : पुलिस ने कोरोना महामारी को लेकर उत्तर प्रदेश सीमा पर पहरा सख्त कर दिया है। निगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी भी बाहरी व्यक्ति को राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। प्रवेश करने वाले व्यक्ति से पूछताछ एवं आरटीपीसीआर जांच हेतु सैंपल लिया जा रहा है। साथ ही खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामन लेकर बाहर से आने वाले चालक-परिचालकों की भी स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं प्रदेश सरकार ने राज्य में आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही प्रवेश करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा के मझोला चेक पोस्ट पर बुधवार को सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह शाही के नेतृत्व में पुलिस कर्मी 24 घंटे नियमित रूप से चेकिंग करने में जुटे रहे। चौकी प्रभारी शाही ने बताया कि सीमा पर बिना निगेटिव रिपोर्ट पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। साथ ही चेकिंग के दौरान उनसे राज्य में आने का कारण भी पूछा जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोगों का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैंपल भी लिया जा रहा है। इसके अलावा बाहरी राज्यो से केवल खाद्य सामग्री व अन्य सामान को लेकर आने वाले वाहनों को ही राज्य में प्रवेश करने दिया जा रहा है। वाहनों के चालक परिचालक का भी सीमा पर ही मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। चेकिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी