आइपीएल में सट्टा पर खेड़ा में पुलिस की दबिश

रुद्रपुर में आइपीएल में सट्टा लगाने की सूचना पर पुलिस ने खेड़ा समेत शहर के कई होटलों में दबिश दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:35 PM (IST)
आइपीएल में सट्टा पर खेड़ा में पुलिस की दबिश
आइपीएल में सट्टा पर खेड़ा में पुलिस की दबिश

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : आइपीएल में सट्टा लगाने की सूचना पर पुलिस ने खेड़ा समेत शहर के कई होटलों में दबिश दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सटोरिए फरार हो गए। इधर, लगातार मिल रही सट्टे की सूचना के बाद पुलिस ने कई लोगों पर नजर रखनी शुरू कर दी है।

आइपीएल शुरू हो चुका है। इसके साथ ही उसमें सट्टा लगाने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं। इसकी सूचना भी पुलिस को लगातार मिल रही है। शनिवार रात भी पुलिस को खेड़ा समेत शहर के कुछ होटलों में आइपीएल मैच में सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीओ सिटी अमित कुमार और कोतवाल एनएन पंत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने खेड़ा में एक घर में छापा मारा लेकिन वहां कोई नहीं मिला। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही सटोरिए फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने किच्छा रोड और मुख्य बाजार स्थित कुछ होटलों में भी सट्टे की सूचना पर कार्रवाई की। वहां भी पुलिस को सफलता नहीं मिली। सीओ अमित कुमार ने बताया कि आइपीएल में सट्टा लगाए जाने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई थी। मौके पर कोई नहीं मिला। सीओ ने बताया कि पूर्व में सटटे में गिरफ्तार लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा जहां जहां सट्टा लगाए जाने की सूचना मिल रही है, संबंधित चौकी पुलिस को नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी