गदरपुर में पुलिस ने कार चोरी का किया खुलासा

गदरपुर पुलिस ने चोरी हुई कार का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने कार समेत तीन लोग पकड़े हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:48 PM (IST)
गदरपुर में पुलिस ने कार चोरी का किया खुलासा
गदरपुर में पुलिस ने कार चोरी का किया खुलासा

संसू, गदरपुर : पुलिस ने चोरी हुई कार का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने कार बरामद कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से स्कूटी भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार एक आरोपित तीन माह पहले ही पैरोल पर बाहर आए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गदरपुर पंजाबी कॉलोनी वार्ड नंबर 7 निवासी मोहम्मद नावेद पुत्र इरशाद अहमद की शनिवार सुबह घर के बाहर से कार यूके 04 1899 चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष सतीश चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस की दो टीम गठित की गई थी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस को तीन संदिग्ध दिखाई दिए। जिसमें वह कार को काशीपुर की तरफ ले जा रहे थे। इस पर पुलिस ने चेकिग करते हुए ढीमरखेड़ा वन विभाग बैरियर के आगे ग्राम मसीद जाने वाले रास्ते पर रविवार दोपहर बिना नंबर प्लेट की सिल्वर का दिखाई दी। जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे और उनके पास एक काले रंग की स्कूटी भी थी जो सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रही थी। पुलिस को नजदीक आता देख युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और थाने ले आई। पूछताछ में उन्होंने अपना विजय नगर, नई बस्ती काशीपुर निवासी हैदर अली पुत्र सरताज अली तथा शेर मोहम्मद उर्फ शेरा पुत्र सरताज अली और बड़ा गुरुद्वारा, काशीपुर निवासी अमन अहमद उर्फ मनु पुत्र जमील अहमद बताया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि हैदर अली पर काशीपुर थाने में तीन मुकदमे, थाना कुंडा में एक मुकदमा, थाना आईटीआई में दो केस के अलावा एक मुकदमा गदरपुर थाने में दर्ज है। उन्होंने कहा कि शेर मोहम्मद पुत्र सरताज अहमद पर काशीपुर थाने में 3 मुकदमे और गदरपुर थाने मैं एक मुकदमा दर्ज है। बताया कि आरोपी हैदर अली चोरी की घटना में हल्द्वानी जेल में बंद था और एक माह पूर्व पैरोल पर बाहर आया है। बताया लॉकडाउन के चलते कोई काम धंधा न होने की वजह से वह अपने नशा पूरा नहीं कर पा रहे थे। जिस पर उन्होंने मिलकर गदरपुर से कार चोरी कर ली। बाद में पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में

सीओ वंदना, थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र कापडी, उपनिरीक्षक शंकर सिंह रावत, उप निरीक्षक हरविन्दर कुमार, उप निरीक्षक अनिल चौहान, कांस्टेबल, दर्शन सिंह, प्रदीप कुमार, रवी भट्ट, चंदन सिंह, भरत धामी, दीपक जोशी, जीवन कुमार, हरीश कांडपाल, विनय कुमार, जरनैल सिंह, कुलदीप सिंह, रवि पासवान शामिल थे। कार चोरी में दो सगे भाई

- कार चोरी में पकड़े गए दो युवक सगे भाई हैं। इन पर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। हैदर कुछ दिन पहले ही हल्द्वानी जेल से पैरोल पर छूटा था और आते ही उसने अपने भाई शेर मोहम्मद और एक अन्य के साथ कार पर हाथ साफ कर लिया। जब तक वह कार कहीं और भेजते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया 36 घंटे में सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार बरामद

- थानाध्यक्ष सतीश कापड़ी ने बताया अपराधी पहले सर्विलांस की मदद से पकड़े जाते थे, लेकिन अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़े जा रहे हैं। बताया नगर में लगे 40 कैमरों की जांच की तो तीन युवक संदिग्ध दिखाई दिए। इसी लाइन पर आगे बढ़ते हुए पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार किया । बताया घरों और गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी काफी काम आते हैं।

chat bot
आपका साथी