बाजपुर में खिलाड़ियों ने पहले तीन स्थान पर कब्जा करने के लिए बहाया पसीना

बाजपुर में खेल महाकुंभ के समापन दिन अंडर-21 वर्ग के बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 12:05 AM (IST)
बाजपुर में खिलाड़ियों ने पहले तीन स्थान पर कब्जा करने के लिए बहाया पसीना
बाजपुर में खिलाड़ियों ने पहले तीन स्थान पर कब्जा करने के लिए बहाया पसीना

संवाद सहयोगी, बाजपुर : खेल महाकुंभ के समापन दिन अंडर-21 वर्ग के बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिताएं हुईं। विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

रविवार को रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान में आयोजित 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आरिफ, रमन कुमार, अनिल व बालिका वर्ग में प्रभजोत कौर, अमन जोत कौर, दिव्या क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में बिट्टू राजपूत, सत्यवान, प्रियांशु कुमार, बालिका वर्ग में बलजिदर कौर, किरन, गीता कौर क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहीं। 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मो.आरिफ, अजय कुमार, महेश सैनी, बालिका वर्ग में बलजिदर कौर, नियति जीना, दिव्या प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सूरजपाल सिंह, सचिन कुमार, विनीत कुमार, बालिका वर्ग में सलोनी, अनीता, दीपा वर्मा, 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सूरजपाल सिंह, यशपाल, सचिन कुमार क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे। गोला फेंक बालक वर्ग में विशाल सिंह, सौरभ कोहली, अभय शुक्ला, बालिका वर्ग में आरती, रूपा, काजल, चक्का फेंक बालक वर्ग में सहजदीप सिंह, विशाल, उवैश रजा, बालिका वर्ग में कोमल कौर, काजल, ज्योति कश्यप पहले तीन स्थानों पर रहीं। लंबी कूद बालक वर्ग में रमन कुमार, मनीष सिंह, विशाल यादव, बालिका वर्ग में आरती, संगीता, रानी कुमारी, ऊंची कूद बालक वर्ग में नवकीरत सिंह, सूरज जोशी, सत्यवान क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। कबड्डी बालक वर्ग में नानकपुरी टांडा बाजपुर, इंटर कालेज बाजपुर, ग्रामीण बेरिया दौलत, बालिका वर्ग में रायल ग‌र्ल्स बाजपुर, महाकाल जीजीआइसी बाजपुर, गैंगस्टार महाविद्यालय बाजपुर पहले तीन स्थान पर रहा। वालीबाल बालक वर्ग में हरिपुरा हरसान, चानन क्लब बन्नाखेड़ा, टीम इंडिया, फुटबाल में एफसी यूनाइटेड बाजपुर, रिवरडेल स्कूल बाजपुर ने अपने-अपने वर्ग में क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को नकद पुरस्कार व मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीडीओ हवलदार प्रसाद, युवा कल्याण अधिकारी इमरान खान, रिवरडेल स्कूल की प्रधानाचार्या परमीन कौर, महेंद्र सिंह यादव, महेश रावत, जसवंत भारती, पवन राणा, दिनेश राठौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी