बॉर्डर पर उत्तराखंड के लोगों की नहीं की जा रही जांच

रुद्रपुर में बॉर्डर पर बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बाहरी राज्यों से आने वालों को पुलिस नहीं रोक पा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:49 PM (IST)
बॉर्डर पर उत्तराखंड के लोगों की नहीं की जा रही जांच
बॉर्डर पर उत्तराखंड के लोगों की नहीं की जा रही जांच

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : बॉर्डर पर बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बाहरी राज्यों से आने वालों को पुलिस नहीं रोक पा रही है। जबकि ऐसे लोगों के प्रवेश पर शासन ने रोक लगाई है। हैरानी यह है कि पुलिस उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के वाहनों को नहीं रोक रही है, जबकि यहां के कई लोग दूसरे राज्यों में रोजगार करते हैं, मगर उनके पास उत्तराखंड नंबर के वाहन हैं। ऐसे वाहनों में सवार लोगों की कोरोना जांच भी नहीं की जा रही है। जबकि गाइडलाइन में ऐसा कहीं पर जिक्र नहीं है।

उत्तराखंड के लाखों लोग दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों में रोजगार करते हैं। यूएस नगर में काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनकी रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर में भी जमीन हैं और उनके पास उत्तर प्रदेश नंबर की कार व बाइक हैं। इनमें काफी लोग दिल्ली, पंजाब में भी नौकरी करते हैं। जो अपनी कार साथ में ले जाते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण दूसरे राज्यों के लोग फिलहाल घूमने नहीं के बराबर आ रहे हैं। ऐसे में यहां के लोग जो दूसरे राज्यों से अपनी कार से आ रहे हैं, उन्हें भी बॉर्डर पर रोककर उनकी कोरोना जांच होनी चाहिए, मगर ऐसा नहीं हो रहा है। बॉर्डर पर कार के आगे नंबर प्लेट पर यूपी व उत्तराखंड लिखे होने पर उन्हें बेरोकटोक आने जाने दिया जा रहा है। इससे भी यूएस नगर सहित कुमाऊं के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यूएस नगर की सीमा से रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत, बरेली व मुरादाबाद जिले से लगे हैं। पुलभट्टा किच्छा, रुद्रपुर, दढियाल रोड काशीपुर, सूर्या पुलिस चौकी जसपुर, दौराहा बाजपुर बार्डर पर लोग बिना रोकटोक आ रहे हैं। केवल औपचारिकता मात्र वाहनों को रोककर उन्हें कोरोना जांच कराने को कहा जाता है, जिनके पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होती है, उनकी जांच नहीं की जाती है। लोगों का कहना है कि बाहरी राज्यों से आने वाले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित सभी वाहनों को रोककर उनकी जांच नहीं कराई जाती है, तब तक कोरोना को रोकना आसान नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी