कोविड क‌र्फ्यू बढ़ने पर बाजार में उमड़े लोग

रुद्रपुर में कोविड क‌र्फ्यू की तिथि बढ़ने के बाद सोमवार को बाजार में एकाएक भीड़ उमड़ पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:32 PM (IST)
कोविड क‌र्फ्यू बढ़ने पर बाजार में उमड़े लोग
कोविड क‌र्फ्यू बढ़ने पर बाजार में उमड़े लोग

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोविड क‌र्फ्यू की तिथि बढ़ने के बाद सोमवार को बाजार में एकाएक भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में लोगों ने शारीरिक दूरी के नियम को दरकिनार कर खरीदारी में मशगूल दिखे। सड़कों पर अपराह्न एक बजे के बाद थोड़ी सख्ती दिखी। आवश्यक कार्यो वाले लोगों को छृूट दी गई। दो बजे के बाद नैनीताल रोड से लेकर किच्छा रोड पर सन्नाटा पसरा रहा।

प्रदेश में कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए 27 अप्रैल से अब तक सशर्त छूट के साथ चार बार कोविड क‌र्फ्यू की तिथि बढ़ाई जा चुकी है। लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए बार बार अपील की जा रही है। इसके बाद भी लोग पालन नहीं कर रहे हैं। नतीजन इस बार क‌र्फ्यू के दौरान सख्ती बढ़ा दी गई है। दो दिन बाद यानि 13 मई को परचून की दुकाने खुलेंगी। सोमवार को अपराह्न एक बजे तक परचून की दुकानें खुली रहीं। सब्जी, दूध, फल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए सुबह सात बजे से 10 बजे तक के निर्देश जारी किए गए हैं। मगर सोमवार को सुबह से ही बाजार में चहल पहल शुरू हो गई। एक बजे तक लोगों ने खरीदारी की। मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, गुड़ मंडी में लोगों ने खरीदारी की। काशीपुर बाइपास रोड के किनारे फल के ठेलों पर से लोगों ने सब्जी और फल खरीदे। दोपहर के साढ़े 11 और 12 बजे तक खरीदारी कर दुकाने बंद होने लगीं। डीडी चौक, इंदिरा चौक, गावा चौक, किच्छा रोड, काशीपुर रोड, नैनीताल रोड पर सन्नाटा दिखा। इस दौरान अस्पताल जाने वाले एवं अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दी गई। शाम के वक्त अंदर के रास्तों से निकलने वाले लोगों पर नजर रखी गई। पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। साथ ही हिदायत देकर छोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी