वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोग उमड़े

रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लोग स्वास्थ्य को लेकर फिक्रमंद दिखाई दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:54 PM (IST)
वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोग उमड़े
वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोग उमड़े

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लोग स्वास्थ्य को लेकर फिक्रमंद दिखाई दे रहे हैं। वैक्सीनेशन सेंटर पर सबसे अधिक रुद्रपुर मेडिकल कालेज में सुबह से शाम चार बजे तक भीड़ जुट रही है। यहां पंजीकरण के बाद तत्काल वैक्सीन की डोज दी जा रही है। हालांकि इस दौरान पहले वैक्सीन के लिये पंजीकरण के लिए लोग लाइनों में लगे रहे।

वैक्सीनेशन सेंटर पर रोजाना जिले में चार हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही, जिसमें 45 वर्ष से वरिष्ठ नागरिक तक शामिल हैं। वैक्सीन की डोज अभी चौथे चरण में शामिल किए गए 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए नहीं मिल सकी है। गुरुवार को भी मेडिकल कालेज में वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह नौ बजे से ही पंजीकरण के लिए एक तरफ लाइन नजर आई। फ्लू क्लीनिक में कोरोना जांच के लिए सैंपल देने को लोग धूप में खड़े नजर आए। पीछे की तरफ वार्ड में कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए भी लोग लाइन में लगे रहे। इस दौरान शारीरिक दूरी के मानकों का ध्यान लोगों ने नहीं रखा। रिपोर्ट तीन दिन में मिल जानी चाहिए, वहीं इसके लिए एक एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ रहा है। इसे लेकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी का कहना था कि बड़ी संख्या में सैम्पलिग के कारण ऐसा हो रहा है। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में समय लगता है। जल्द ही पेंडिग रिपोर्ट आ जाएगी। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अब क्षेत्र के लोग जागरूक होने लगे हैं। लोग तेजी से वैक्सीन लगाने लगे हैं। ताकि कोरोना से बच सके।

chat bot
आपका साथी