पंतनगर किसान मेला पांच अक्टूबर से, पंजीकरण शुरू

संवाद सहयोगी, पंतनगर : वर्ष में दो बार होने वाले किसान मेलों की श्रखला में 104वा अखिल भारतीय कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:31 PM (IST)
पंतनगर किसान मेला पांच  अक्टूबर से, पंजीकरण शुरू
पंतनगर किसान मेला पांच अक्टूबर से, पंजीकरण शुरू

संवाद सहयोगी, पंतनगर : वर्ष में दो बार होने वाले किसान मेलों की श्रखला में 104वा अखिल भारतीय किसान मेला 5-8 अक्टूबर तक आयोजित होगा। किसान मेले में स्टाल लगाने के लिए व्यावसायिक फमरें के पंजीकरण प्रारंभ हो गए हैं। पंतनगर का यह प्रसिद्ध किसान मेला पुराने स्थल (गाधी पार्क) में ही लगेगा।

निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. वाईपीएस डबास ने बताया कि उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आध्र प्रदेश, तमिलनाडु आदि प्रदेशों से विभिन्न उत्पादों की बिक्री को निजी फमर्ें पंजीकरण करा रही हैं। मेले में विभिन्न उत्पादों, जैसे कृषि मशीनरी (ट्रैक्टर, कम्बाइन हार्वेस्टर, पावर टिलर, प्लाटर, सब-स्वायलर, सिंचाई यंत्र व अन्य आधुनिक यंत्र), कृषि रसायन (कीटनाशी, खरपतवारनाशी व रोगनाशी उर्वरक) पशु पोषण व पशुचिकित्सा उत्पाद, औषधीय पौध उत्पाद, बीज एवं पौध इत्यादि से संबंधित फमर्ें अपने स्टाल लगाकर किसानों को उत्पाद की जानकारी देने के साथ-साथ बिक्री भी करती हैं। इनके अतिरिक्त हस्तकला, ग्रामीण उद्योग, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, घरेलू उत्पाद, सौर ऊर्जा प्रयोग के उत्पाद से संबंधित फमर्ें भी मेले में अपने स्टाल लगाती हैं। विभिन्न बैंक, कृषि से संबंधित शोध संस्थान, प्रकाशक व अन्य सरकारी व निजी क्षेत्र के संस्थान भी मेले में प्रतिभागिता कर अपनी-अपनी योजनाओं, उपलब्धियों व उत्पादों का प्रचार किसानों व मेले में आए अन्य आगंतुकों के बीच करते हैं।

chat bot
आपका साथी