जर्जर सड़क पर धान रोप जताया विरोध

शक्तिफार्म के बसगर तीलियापुर की बदहाल सड़क पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने कीचड़ से लबालब सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:01 PM (IST)
जर्जर सड़क पर धान रोप जताया विरोध
जर्जर सड़क पर धान रोप जताया विरोध

संसू, शक्तिफार्म : बसगर तीलियापुर की बदहाल सड़क पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने कीचड़ भरी सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य का घेराव कर शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की।

ग्राम सभा तीलियापुर अंतर्गत बसगर समेत कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कई साल पहले बनी थी। दो परिवारों के बीच आपसी विवाद से इसका निर्माण अधूरा रह गया। बाद में परिवारों का विवाद तो सुलझ गया, लेकिन सड़क की हालत बदतर हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य, एवं ग्राम प्रधान निमिषा डसीला ने कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दिया, जिसका कोई असर नहीं हुआ। सड़क जल्द नहीं बनने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी।

वहीं, जिला पंचायत सदस्य उत्तम ने समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिलाया है। लोनिवि के एसडीओ आलोक ओली ने बताया कि मामले में कुछ तकनीकी कारण हैं। रोष जताने वालों में हरिनारायण, राहुल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सुमिदर यादव, अजय कुमार गांधी, मोनू राजभर, शिवा गौतम, सूर्य प्रताप, नीरज साहनी, कैलाश पाल आदि शामिल थे।

उधर खटीमा में पर्यावरण संरक्षण एवं संव‌र्द्धन को लेकर कुमाऊं हेल्प ऑर्गेनाइजेशन फॉर जस्टिस की ओर से मुडेली गांव एवं सांई मंदिर परिसर में छायादार, व फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर पृथ्वी को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया और लोगों से अधिक से अधिक मात्रा में पौधारोपण का आह्वान किया गया। इस मौके पर संस्था के ललित मोहन नरियाल, अशोक दिनकर, लाल सिंह, बीरेंद्र सिंह पोखरिया, राजेंद्र सिंह, अविशंकर, राजेंद्र राना, परविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी