खटीमा में जानलेवा बने ओवरलोड वाहन

खटीमा शहर से गुजरने वाले ओवरलोड वाहन जानलेवा बने हुए हैं। क्षमता से अधिक भूसी वाले वाहनों से दिक्तत।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:14 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 12:08 AM (IST)
खटीमा में जानलेवा बने ओवरलोड वाहन
खटीमा में जानलेवा बने ओवरलोड वाहन

संवाद सहयोगी, खटीमा: शहर से गुजरने वाले ओवरलोड वाहन जानलेवा बने हुए हैं। क्षमता से कहीं अधिक मात्रा में भूसी लादकर जाने वाली ट्रैक्टर-ट्राली एवं ट्रक हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं।

इन दिनों एकाएक टै्रक्टर ट्रालियों व अत्यधिक भार लदे ट्रकों का शहर से आना जाना काफी बढ़ गया है। ऐसे में दिन भर क्षमता से कई गुना अधिक भूसी लादे हुए टै्रक्टर ट्रालियां व ट्रक दिन भर शहर से निकलते रहते हैं। इनके बाजार से गुजरने के दौरान कई तरह की आशंकाएं बनी रहती हैं। शहर में झूलते विद्युत तार कभी भी इन आवेरलोड वाहनों से टकराकर हादसों का कारण बन सकते हैं। साथ ही तीव्र मोड़ पर इन ओवरलोड वाहनों के पलटने की भी पूरी आशंका बनी रहती है। कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के शहर से गुजरने पर सख्ती से अंकुश लगाने के साथ ही चालान कर सीज की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी