जिला स्तरीय खेल में जनता कालेज के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हुई जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में जनता इंटर कालेज के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:10 PM (IST)
जिला स्तरीय खेल में जनता कालेज के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
जिला स्तरीय खेल में जनता कालेज के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

जागरण टीम, रुद्रपुर, गदरपुर : स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हुई जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में जनता इंटर कालेज के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। 24 छात्रों ने मेडल प्राप्त किए। इसमें से 17 छात्र-छात्राओं ने देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में नौ से 18 नवंबर तक हुई विभिन्न खेल में हैंडबाल प्रतियोगिता में अभी कुमार, कृष्णा, सत्यम गंगवार ने गोल्ड मेडल, अनिल बुराठी ने जूडो प्रतियोगिता में सिल्वर, ताइक्वांडो में हरीश सरकार, आयुष पांडे ने ब्रांज, आशु प्रजापति ने हैंडबाल में ब्रांज मेडल प्राप्त किया। वहीं 1500 मीटर दौड़ में कौशिक मंडल ने ब्रांज प्राप्त कर जनता इंटर कॉलेज का नाम रोशन किया। साथ ही राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए ताइक्वांडो में बृजेश राजपूत, अक्षय सागर, विनय चिलवाल, कबड्डी सुबोध कुमार, तथा हैंडबाल में तापस मंडल, कुणाल सिंह नेगी, विपुल हालदार, राजन प्रताप रूद्र, दिलीप माली, अभिषेक कुमार शर्मा, सचिन कुमार, बबलू राय, पंकज सैनी, अमन चौहान, मुस्कान बैडमिटन में दीपक कोश्यारी तथा फुटबाल में आदित्य का चयन हुआ हैं। प्रधानाचार्य डा. सतीश अरोरा ने एक ही विद्यालय के 17 छात्रों का चयन उपलब्धि बताया है। इस मौके पर संजय आर्य, पंकज, महेंद्र कुमार, अर्जुन सिंह, विजेंद्र कुमार, अमित कपूर, नवीन पांडेय, संजीत, रंजीत राज मौजूद थे।

आमीर अली का स्पो‌र्ट्स कॉलेज देहरादून में चयन

संसू, गदरपुर : नगर के क्रिकेट खिलाड़ी आमीर अली पुत्र अख्तर अली का महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज देहरादून में चयन हुआ। क्रिकेट आशीष सिंह ऊधम सिंह नगर के जिला सचिव नूर आलम ने बताया कि वार्ड नंबर 9 पुनियानी गली निवासी आमीर अली का चयन क्रिकेट खेल में हुआ है। आमीर कक्षा छह से शिक्षा के साथ क्रिकेट खेलने का भी प्रशिक्षण लेंगे। आमिर अली वर्तमान में मौर्य क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं उनके चयन पर कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह, सुरेशी शर्मा, रीना कपूर, जितेंद्र शर्मा, मौर्य क्रिकेट अकेडमी गदरपुर के एमडी आनंद कुमार, कोच मुन्ना विश्वकर्मा, बलवंत सिंह ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी