एक्सपाइरी डेट का चना देने पर आक्रोश

जसपुर में राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों को एक्सपाइरी डेट का चना देने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:05 AM (IST)
एक्सपाइरी डेट का चना देने पर आक्रोश
एक्सपाइरी डेट का चना देने पर आक्रोश

संसू, जसपुर : राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों को एक्सपाइरी डेट का चना देने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। एसडीएम ने शिकायत पर टीम भेजकर एक्सपायर चने सीज कराकर प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया। एसडीएम ने मामले में डीएम को रिपोर्ट भेज दी है।

गुरुवार को ग्राम भगवंतपुर में राशन डीलर कृपाल सिंह ग्रामीणों को राशन बाट रहा था। आरोप है कि वह गेंहू चावल देने से पहले ग्रामीणों को चने के पैकेट दे रहा था। आरोप है कि कुछ ग्रामीण तो चना ले गए। लेकिन गाव के राजेंद्र पुत्र गिरवर ने चना को एक्सपायर बताते हुए लेने से इंकार किया तो डीलर एवं उसके पुत्र ने उससे अभद्रता की । मामला बढ़ने पर गाव में हंगामा होना शुरू हो गया। ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने मामले में एसडीएम सुंदर सिंह के दफ्तर आकर शिकायत की। एसडीएम ने ग्रामीणों के ब्यान दर्ज कराकर नायब तहसीलदार वीसी आर्य, राजस्व उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, धीरेंद्र नेगी एवं पुलिस टीम को गाव भेजा। टीम ने पड़ताल की तो सभी चने के पैकेट पिछले वर्ष के थे। यह सभी एक्सपायर हो चुके थे। टीम ने चने के छह कट्टों को सीज कराकर ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया। डीलर कृपाल सिंह ने ग्रामीण राजेंद्र सिंह के साथ अभद्रता के आरोपों को नकारते हुए कहा कि चने के पैकेट विपरण अधिकारी ने चार दिन पहले उन्हे बाटने को दिए थे। वह चने के 100 पैकेट बाट चुका है। शेष 150 पैकेट बचे है। टीम, डीलर एवं ग्रामीणों के ब्यान दर्ज कर वापस आ गई। एसडीएम सुंदर सिंह नें बताया कि डीलर को विपरण कíमयों ने चना बेचने को दिया था। जो कि गलत है। बताया कि एक्सपायर डेट का चना उपभोक्ताओं को देना घोर लापरवाही है। बताया कि वह मामले से डीएम को अवगत करा रहे है।

chat bot
आपका साथी