बैडमिटन हॉल किराए पर देने का विरोध

किच्छा कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर स्थित बैडमिटन हॉल को मंडी परिषद द्वारा किराये पर दिए जाने की कार्यवाही का खिलाड़ियों ने विरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:38 PM (IST)
बैडमिटन हॉल किराए पर देने का विरोध
बैडमिटन हॉल किराए पर देने का विरोध

जागरण संवाददाता, किच्छा : कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर स्थित बैडमिटन हॉल को मंडी परिषद द्वारा किराए पर दिए जाने की कार्यवाही का खिलाड़ियों ने विरोध किया है।

रविवार दोपहर बैडमिटन क्लब के सदस्य विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन दे कहा मंडी परिसर में किच्छा का एकमात्र इनडोर बैडमिटन कोर्ट (हॉल) है, जहां बड़ी संख्या में बैडमिटन खेलने खिलाड़ी पहुंचते हैं। यहां पर कई बार छोटे-बड़े स्तर पर बैडमिटन टूर्नामेंट भी संपादित कराए जा चुके हैं लेकिन नवीन गल्ला मंडी परिषद द्वारा उक्त हॉल को किराए पर देने की कार्यवाही की जा रही है। विधायक ने डीएम व एसडीएम से वार्ता कर इस कार्यवाही पर रोक लगाने को कहा। इस दौरान सुधीर पाहवा, नीटू कामरा, राजकुमार ठुकराल, गोपेश पंत, अंकेश अग्रवाल, शरद यादव, गगन पंत, पारस अग्रवाल, जीवन कुमार, मोहित कुमार, राजेश मौर्या, सोहेल अहमद, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

इधर काशीपुर में जिला एथलेटिक्स संघ ने शोकसभा कर पद्मश्री उड़न सिख मिल्खा सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अपिर्त की। रविवार को आर्य नगर स्थित जिला एथलेटिक संघ कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड एथलेटिक्स चयन समिति के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी ने मिल्खा सिंह के साथ अपनी मुलाकात के संस्मरण एवं उनकी खेल उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। शोकसभा में जिला एथलेटिक्स संघ के संरक्षक पूर्व कोतवाल विजय चौधरी, अध्यक्ष अनिल सारस्वत, उपाध्यक्ष सरफराज चौधरी, कोषाध्यक्ष अरविद वर्मा, संयुक्त सचिव मोहम्मद रफी एवं ऋचा गुप्ता मौजूद रहीं। सभी ने मिल्खा सिंह को महान धावक बताया और कहा कि भविष्य के खिलाड़ी उनसे प्रेरणा लेकर देश का नाम रोशन करेंगे।

chat bot
आपका साथी