26 व 27 को होगी मास्टर्स व पीएचडी की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा

कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष 2020-21 में पंत विवि की मास्टर्स एमसीए की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर कराई जाएगीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:14 AM (IST)
26 व 27 को होगी मास्टर्स व पीएचडी की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा
26 व 27 को होगी मास्टर्स व पीएचडी की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा

संवाद सूत्र, पंतनगर : कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष, 2020-21 में पंत विवि की मास्टर्स, एमसीए व पीएचडी की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जा रही है। इसके लिए विवि ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। संयोजक प्रवेश ने इसकी सूचना विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। स्नातक में प्रवेश 12वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।

विवि के प्रवेश परीक्षा संयोजक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि इस वर्ष मास्टर्स, एमसीए व पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन 26 व 27 सितंबर को दो पालियों में होंगी। कुलपति ने परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है। 26 सितंबर को होने वाली मास्टर्स की प्रवेश परीक्षा सुबह साढ़े दस से 1 बजे तक एग्रीकल्चर, हार्टीकल्चर, फारेस्ट्री, फिशरीज, होमसाइंस, वेटनरी साइंस तथा फूड सांइस एंड डेयरी टेक्नालॉजी की होगी। अपराह्न 2:30 बजे से 5 बजे तक लाइफ साइंस व फिजिकल साइंस के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसी प्रकार 27 सितंबर को पीएचडी के लिए सुबह 10:30 बजे से एक बजे तक एग्रीकल्चर मेजर, होमसाइंस मेजर, फिशरीज मेजर, एग्रीकल्चरल स्टेटिस्टिक, एग्रीकल्चरल केमिकल तथा एमसीए के अभ्यर्थी शामिल होंगे। अपराह्न 2:30 बजे से 5 बजे तक दूसरी पाली में पीएचडी के लिए सभी इंजीनियरिग मेजर, साइंस मेजर तथा वेटनरी मेजर की प्रवेश परीक्षा होगी। 21 सितंबर को इसके लिए एक मॉक टेस्ट भी करा लिया गया है। सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

-------------

विवि ने गार्वेज चार्जेज को दोगुना किया

समक्ष अधिकारी की स्वीकृति के बाद विवि के आवासों में आवासित कार्मिकों व व्राह्य संस्थानों के कार्मिकों से गार्वेज चार्जेज की प्रतिमाह कटौती को दोगुना कर दिया गया है। इसके लिए प्राध्यापक/अधिष्ठाता/निदेशक से वर्तमान चार्जेज को 50 से 100 रुपये, सह प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक/विवि अधिकारी से 30 से 60 रुपये, श्रेणी तीन व चार के कर्मचारी से 20 से 40 रुपये, बैंक, बीमा निगम, पोस्ट आफिस, कैंटीन, पुलिस, व्यवसायी, दूरभाष केंद्र व समिति से 100 से 200 रुपये, समस्त स्कूलों में कार्यरत कार्मिकों, एसआरएफ, जेआरएफ, पीडीएफ तथा अन्य व्यक्ति जिन्हें विवि द्वारा अस्थाई रूप से आवास आवंटित किया गया है से 50 से 100 रुपये लिए जाएंगे। ठेका कर्मी जिन्हें स्थायी अथवा अस्थायी एवं विभागीय रूप में आवास आवंटित है से 20 से 40 रुपये तथा परिसर द्वारा अपने आवासों में फॉगिग कराने के लिए अनुरोध किए जाने पर यह कार्य सफाई विभाग द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए 500 रुपये प्रति 15 मिनट इसके बाद अगले 15 मिनट के लिए 500 रुपये देय होगा।

chat bot
आपका साथी