शिक्षकों को दिया जाएगा ऑनलाइन क्लास का प्रशिक्षण

लॉकडाउन में छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए अब शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षा एवं जूम एप का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:57 PM (IST)
शिक्षकों को दिया जाएगा ऑनलाइन क्लास का प्रशिक्षण
शिक्षकों को दिया जाएगा ऑनलाइन क्लास का प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : लॉकडाउन में छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए अब शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षा की एवं जूम एप का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में जिला अधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि विभाग वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के तहत लॉकडाउन अवधि में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बाधित न हो इस संबंध में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. खैरवाल ने शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शिक्षा विभाग को लॉकडाउन अवधि में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन ऑनलाइन संचालित करने के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या को निर्देश दिये है कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो इसके लिये शिक्षकों को मोबाइल जूम एप के तहत प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एप की भी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके लिए विभाग शीघ्र तैयारी करें। कहा कि शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करें कि छात्र-छात्राओं को जितनी पढाई रेगुलर क्लास के तहत दी जाती है उसी के तहत छात्रों की पढाई ऑनलाइन संचालित की जाए, ताकि बच्चों की पढाई प्रभावित न हो। इस मौके पर एसएसपी बरिदरजीत सिंह, सीडीओ मयूर दीक्षित, एडीएम जेसी कांडपाल, प्रशिक्षु आइएएस विशाल मिश्रा, डीईओ एके सिंह, डिप्टी ईओ रवि मेहता, डॉ. गुंजन अमरोही मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी