एक लाख क्विटल गेहूं खरीद केंद्रों पर डंप

रुद्रपुर में सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद का आंकड़ा करीब तीन लाख क्विटल पहुंच चुकी है लेकिन क्रय केंद्रों पर एक लाख क्विंटल से अधिक गेहूं का उठान कर डिपो में नहीं पहुंचाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:15 PM (IST)
एक लाख क्विटल गेहूं खरीद केंद्रों पर डंप
एक लाख क्विटल गेहूं खरीद केंद्रों पर डंप

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद का आंकड़ा करीब तीन लाख क्विटल पहुंच चुकी है, लेकिन क्रय केंद्रों पर एक लाख क्विटल से अधिक गेहूं का उठान कर डिपो में नहीं पहुंचाया गया है। ऐसे में केंद्रों पर गेहूं डंप पड़ा है। जबकि मौसम खराब हो रहा है। खाद्य नियंत्रक ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी किए थे कि उठान में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करें। इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

एक अप्रैल से जिले में गेहूं खरीद शुरू हुई थी। कुमाऊं में इस बार साढ़े 18 लाख विक्टल का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 159 क्रय केंद्रों पर अब तक कुल साढ़े तीन लाख क्विटल तौल पूरी हो चुकी है। यूसीएफ एवं सहकारिता विभाग के 115 केंद्रों पर सोमवार तक दो लाख 45 हजार 141 क्विटल खरीद हो चुकी है, जिसमें से एक लाख 40 हजार 471 क्विटल डिपो में भेज दिया है, जबकि एक लाख 4670 क्विटल डिपो में नहीं पहुंचाया गया है। इसमें यूसीएफ ने 68 हजार 646 क्विटल 1092 किसानों से खरीद हुई है। इसमें 53636 क्विटल डिपो भेजी गई है, जबकि 15 हजार 10 क्विटल केंद्र पर है। खाद्य नियंत्रक ललित मोहन रयाल ने बताया कि उठान के लिए सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए थे, कि जिन ट्रांसपोर्टर के अंडर में उठान नहीं हो रहा है उसे ब्लैकलिस्टेड करने को कहा है।

.........

16 क्रय केंद्रों पर सन्नाटा

जिले में गेहूं खरीद के लिए 159 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इसमें सहकारिता विभाग के 115 शामिल हैं। मंगलवार को विभिन्न केंद्रों पर 660 किसानों ने 35 हजार 278 क्विटल गेहूं की तौल कराई। जिसे मिलाकर अब तक सहकारिता विभाग ने कुल तीन लाख 5221 क्विटल की खरीद की है। 16 क्रय केंद्रों पर शून्य खरीद हुई।

chat bot
आपका साथी