सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर खटीमा में होगा उपलब्धियों का बखान

खटीमा में सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर बातें कम काम ज्यादा को लेकर होगा भव्य कार्यक्रम।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:13 AM (IST)
सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर खटीमा में होगा उपलब्धियों का बखान
सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर खटीमा में होगा उपलब्धियों का बखान

संवाद सहयोगी, खटीमा: सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर बातें कम काम ज्यादा को लेकर विधानसभा क्षेत्र में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सरकार के अब तक कार्यो का बखान व सरकारी योजनाओं की आमजन को जानकारी दी जाएगी। इसको लेकर एसडीएम निर्मला बिष्ट ने विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

एसडीएम बिष्ट ने मंगलवार को कार्यक्रम को लेकर विधायक पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि कैलाश मनराल एवं विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि 18 मार्च को सरकार के चार वर्ष पूर्ण हो रहे है। इसको लेकर सरकार के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में बातें कम, काम ज्यादा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से अब तक किए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने को कहा। कहा कि देहरादून से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संबोधन का सजीव प्रसारण भी एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले प्रतिनिधियों के लिए परिवहन, भोजन, जलपान, टेंट, फर्नीचर, लाइट, साउंड सिस्टम की व्यवस्था के लिए सूचना विभाग को निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर परंपरागत वाद्ययंत्रों की रैली निकाली जाएगी। जिसमें कलाकारों को भी बुलाया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम स्थल को लेकर भी चर्चा की गई। जल्द ही इसका भी चयन कर लिया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार युसूफ अली, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मनराल, ऊर्जा निगम के अधिशाषी अभियंता दीपक सैनी, एसडीओ सिंचाई प्रमोद मिश्रा, ईओ धर्मानंद शर्मा, पूर्ति निरीक्षक धर्मेद्र सिंह धामी, राजू राम, पीएन चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी