जिले में 18 प्लस के लिए वैक्सीन नहीं

रुद्रपुर में 18 प्लस के लिए डोज खत्म होने के बाद लोग परेशान हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 11:37 PM (IST)
जिले में 18 प्लस के लिए वैक्सीन नहीं
जिले में 18 प्लस के लिए वैक्सीन नहीं

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : 18 प्लस के लिए डोज खत्म होने के बाद लोग परेशान हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक लाख डोज की मांग की है, जिससे हर दिन 10 हजार डोज लगाने का लक्ष्य लेकर 10 दिन तक वैक्सीनेशन सुचारू रखा जा सके। मंगलवार को 18 प्लस के लिए एक भी डोज 10 केंद्रों पर नहीं बची। 45 प्लस के लिए वैक्सीनेशन डोज की उपलब्धता स्टाक में होने के कारण सुचारू रखा गया है।

जिले में मंगलवार को चौथे चरण यानी 18 से 44 साल तक के लोगों का वैक्सीनेशन पूरी तरह प्रभावित हुआ। ब्लाकों में बनाए गए 10 केंद्रों पर एक भी डोज न होने से सन्नाटा पसरा रहा। सीएमएसडी सेंटर भी वैक्सीन की डोज से खाली हो गया। यहां स्टाक में 45 प्लस के लिए 8560 कोवैक्सीन की डोज बची है, जिससे करीब पांच दिन तक वैक्सीनेशन सुचारू रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले की जनसंख्या के अनुपात में वैक्सीन की डोज की मांग की गई थी, जिसमें पूर्व में पांच लाख डोज की मांग भेजी जा चुकी है, लेकिन लगातार मांग के बाद भी कभी 12 हजार तो कभी 14 हजार ही डोज चौथे चरण में मिल सकी है। संभावना जताई जा रही है कि यदि 12 जून तक वैक्सीन की अतिरिक्त डोज न मिली तो तीसरे चरण का भी वैक्सीनेशन प्रभावित होने की संभावना है। एसीएमओ डा. हरेंद्र मलिक ने बताया कि डोज की मांग की गई है। एक या दो दिन में इसको लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। लगातार देहरादून से संपर्क किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी