विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास को शुरू किए नौ प्रशिक्षण

पंत विवि स्थित राजकीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:33 PM (IST)
विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास को शुरू किए नौ प्रशिक्षण
विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास को शुरू किए नौ प्रशिक्षण

जासं, पंतनगर : पंत विवि स्थित राजकीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। नाहेप की ओर से छह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक साथ शुरू किए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास हो सके।

बुधवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ कुलपति डा. तेज प्रताप ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से विद्यार्थियों के ज्ञान में इजाफा होगा। नाहेप भवन में फोटोग्राफी एक विज्ञान व एक कला, आर्ट आफ कंम्युनिकेशन एंड एक्सप्रेसन, व्यवहार परिवर्तन से प्रतिभा का संवर्धन, अंग्रेजी भाषा में मौखिक संचार, कृषि में संचार विज्ञान, प्रामाणिक स्त्रोतों पर व्यावसायिक लेखन विषय पर प्रशिक्षण शुरू किया गया। कृषि एवं उद्यान विवि शिमोगा कर्नाटक के पूर्व कुलसचिव डा. एमएस विघनेस व्यवहार परिवर्तन से प्रतिभा का संवर्धन पर, आइआइएम इंदौर की डा.श्वेता गुप्ता व्यावसायिक लेखन पर, फोटोग्राफी के विशेषज्ञा अनुराग व दिव्य फोटोग्राफी पर, डा. अंजलि, डा.दिव्या व डा. आकांक्षा कंप्यूनिकेशन स्किल पर व डा. प्रीति, डा. अजीत व डा. ईशु शंकर कृषि में संचार विज्ञान विषय पर प्रशिक्षण दे रहे हैं। नाहेप परियोजना अधिकारी व कृषि महाविद्यालय के डीन डा. शिवेंद्र कुमार कश्यप ने कहा कि प्रशिक्षण 15 दिन चलेगा। कहा कि विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अलावा भी ज्ञान होना चाहिए। इसलिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में 350 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर नोडल अधिकारी एकेडमिक डा. एसके गुरु, डा. एमएस विघनेस आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को संयोजन करने में डा. दीप्ति कोठारी, डा. मनीषा, डा. अमन की अहम भूमिका है।

chat bot
आपका साथी