फूड प्वाइजिंग का शिकार हुई नौ युवतियां, अस्पताल में भर्ती

खटीमा में फूड प्वाइजिंग के चलते नौ युवतियां उल्टी-दस्त की चपेट में आ गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 12:17 AM (IST)
फूड प्वाइजिंग का शिकार हुई नौ युवतियां, अस्पताल में भर्ती
फूड प्वाइजिंग का शिकार हुई नौ युवतियां, अस्पताल में भर्ती

संवाद सहयोगी, खटीमा : फूड प्वाइजिंग के चलते नौ युवतियां उल्टी-दस्त की चपेट में आ गई। इसकी जानकारी होने पर उन्हें आनन फानन में नागरिक अस्पताल भर्ती कराया गया है। सभी युवतिया हॉस्टल में रहकर सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण ले रही हैं। इस घटना से परिजनों समेत प्रशिक्षण संस्थान में हड़कंप मच गया।

अमाऊं में ग्रामीण कौशल योजना के तहत क्षेत्र की 70 युवतियों को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार की सुबह अचानक नौ युवतियों के पेट में दर्द के साथ उल्टी-दस्त होने लगे। जिन्हें संचालिका ने नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डा.केसी पंत ने युवतियों का उपचार शुरू किया। डा.पंत ने बताया कि युवतियों को पेट में दर्द एवं उल्टी-दस्त होने से अंदेशा लग रहा कि फूड प्वाइजिंग का शिकार हुई होंगी। अस्पताल में भर्ती उमरकला की मौसमी राणा, सैजना की सुमन, नौगवाठग्गू की प्रिया, शिवानी, भूड़ महोलिया की रंजीता, नौसर की मधु, खटीमा की आरजू, तिगरी की रश्मी ने बताया कि बुधवार की शाम को उन्होंने खाने में मेथी व आलू की सब्जी, दाल-चावल व रोटी खाई थी। गुरुवार की सुबह पराठे लिए थे। उन्होंने बताया कि कुछ युवतियों को देर रात से ही पेट दर्द शुरू हो गया था। तो हमने सोचा कि ऐसे ही हो रहा होगा अभी ठीक हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वह लोहियाहेड रोड पर प्रशिक्षण ले रही हैं। साथ ही रात में अमाऊं स्थित एक हॉस्टल में रह रही हैं। इधर, डा.पंत ने बताया कि युवतियों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। उनकी हालत स्थिर है।

chat bot
आपका साथी