निधि को मिला प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप पुरस्कार

ाटीमा में सीमांत की निधि पांडे को प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप योजना के तहत पुरस्कृत किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:15 PM (IST)
निधि को मिला प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप पुरस्कार
निधि को मिला प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप पुरस्कार

संस, खटीमा : सीमांत की निधि पांडे को प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप योजना के तहत पुरस्कृत किया गया है। उनको यह सम्मान कैमिकल इंजीनियरिंग में किए गए शोध में मिला है। इसके तहत निधि को पांच साल तक 12-12 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। यह सम्मान पाने वाली निधि क्षेत्र के साथ ही देश की इकलौती छात्रा हैं।

निधि ने कक्षा एक से बारहवीं तक की पढ़ाई शिक्षा भारती इंटर कालेज से की थी। इसके बाद उन्होंने द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक और आइआइटी गांधीनगर से एमटेक किया। वर्तमान में वह आइआइटी मुंबई से कैमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रही हैं। निधि को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में भी काफी पुरुस्कार मिल चुके हैं। उनके पिता केशरी नंदन पांडे अर्थशास्त्र के प्रवक्ता एवं माता निर्मला पांडे प्रधानाचार्य हैं। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने प्रोफेसर डा.जयेश वेल्लारे, परिजनों एवं समस्त गुरुजनों को दिया है।

chat bot
आपका साथी