सड़क हादसे में एनएचपीसी कर्मी की मौत
संवाद सहयोगी, खटीमा: बीती रात बनबसा पाटनी तिराहे से गुजर रही एक बाइक मवेशी से जा टकराई। हादसे में गंभीर रूप से घायल कर्मी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
भजनपुर बनबसा निवासी जगदीश राम (56)पुत्र माधो राम एनएचपीसी में बेलदार पद पर कार्यरत थे। सोमवार देर रात वह अपने दो साथियों के साथ पल्सर बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक भजनपुर के सागर तिवारी चला रहे थे। रास्ते में पाटनी तिराहे के पास सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशी से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे तीनों सड़क पर जा गिरे। जिनमें जगदीश राम गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर परिजनों ने उन्हें नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि इस घटना में सागर तिवारी व भजनपुर के ललित कुमार भी घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। इस सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। उनके श्रीकृष्ण व कृष्ण कुमार बेटे, दीपा व रेनू बेटी है। बड़ी बेटी दीपा की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जगदीश राम मूलरूप से पिथौरागढ़ जनपद के बांस के रहने वाले थे। मामले में पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की।