पालिका कर्मचारियों को जल्द मुराद पूरी होने की आस

नियमितीकरण की बाट जोह रहे पालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मुराद जल्द पूरी होने वाली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 08:40 PM (IST)
पालिका कर्मचारियों को जल्द मुराद पूरी होने की आस
पालिका कर्मचारियों को जल्द मुराद पूरी होने की आस

संस, बाजपुर : नियमितीकरण की बाट जोह रहे पालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मुराद जल्द पूरी होने वाली है। सीएम से मुलाकात कर लौटे पदाधिकारी इस मामले में मिले सार्थक आश्वासन से उत्साहित नजर आए।

देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व शहरी विकास सचिव शैलेश बगौली से मुलाकात कर लौटे प्रतिनिधिमंडल में शामिल निकाय कर्मचारी यूनियन के शाखाध्यक्ष सीताराम तिवारी ने बताया कि उन्होंने सीएम के समक्ष कर्मचारियों की तरफ से अनुरोध पत्र प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि बाजपुर पालिका में तैनात 9 कर्मचारी पिछले कई दशक से दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत हैं। बार-बार अनुरोध के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि सीएम ने पूरे मामले को गंभीरता से सुना और शहरी विकास सचिव को प्रदेशभर की नगर निकायों में तैनात कर्मचारियों की पत्रावलियों का अवलोकन करने तथा नियमितिकरण में रही बाधा को दूर करने के निर्देश दिए हैं। इन आदेशों के बाद से कर्मचारियों को कुछ आस बंधी है और वह काफी उत्साहित हैं। मंगलवार को पालिका कार्यालय पहुंचे सीताराम तिवारी को अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्रा ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर कुंदन सिंह, नंदकिशोर सागर, मो.यासीन, नन्हे सिंह, संतोष कुमार, अखिल भारतीय सक्सेना, बनवारी लाल, देवसिंह आदि मौजूद थे।

बाजपुर : चार सूत्रीय मांगों को लेकर सहकारी चीनी मिल कर्मियों का क्रमिक अनशन 18वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को मदन सिंह, वेद राम, दिनेश, सुरेश चंद गुप्ता, सुखचैन शर्मा क्रमिक अनशन पर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से हठधर्मिता पर उतर आई है। कहा, श्रमिक करीब डेढ़ माह से संघर्ष करते आ रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है। धरना-प्रदर्शन करने वालों में यूनियन अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, गेंदराज, गुरमीत सिंह, मक्खन सिंह, विजय शर्मा, राजेश, परमिदर सिंह, हरजिदर सिंह, सुखदेव सिंह, अभय प्रकाश, जैकब पॉल, रामकुमार शर्मा, नरेंद्र शर्मा, कमलराज सिंह, जोर सिंह, दौलत सिंह, हरिशंकर, करन सिंह, मनकेश्वर, बबलू, उग्रसेन, उदेश, हरजीत, सोमल सिंह, महिपाल, सूरज मणि आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी