मां..टीचर कहते हैं एक दुकान से लो किताबें-कॉपी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : मां..टीचर कहते हैं एक ही दुकान से किताबें और कॉपी लेकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 06:01 PM (IST)
मां..टीचर कहते हैं एक दुकान से लो किताबें-कॉपी
मां..टीचर कहते हैं एक दुकान से लो किताबें-कॉपी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : मां..टीचर कहते हैं एक ही दुकान से किताबें और कॉपी लेकर आना..। कुछ ऐसे ही शब्दों के साथ बच्चों पर दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत प्रकोष्ठ में आ रही शिकायतों को लेकर शिक्षा विभाग बेहद सक्रिय नजर आ रहा है। भारतीयम स्कूल की जब ऐसी शिकायत आई तो शिक्षा विभाग और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और स्कूल की जांच की। इस दौरान तहसीलदार ने रिपोर्ट बनाने के लिए खंड शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को अभिभावकों ने भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल की शिकायत शिक्षा विभाग के शिकायत प्रकोष्ठ में की। बताया गया कि स्कूल में बच्चे से टीचर एक ही दुकान से कॉपी किताबें लाने का दबाव बना रहे हैं। बच्चों पर रोजाना दबाव बनाया जा रहा है। यहां तक कि ड्रेस पर भी दबाव बनाया गया है। इस पर गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे तहसीलदार अमृता सिंह व खंड शिक्षाधिकारी मातादीन गौतम स्कूल पहुंच गई। उन्होंने बच्चों से बात की तो उन्होंने तीन बुक सेलरों के नाम लिए। इस पर तहसीलदार ने शिक्षा विभाग को रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अब तक 30 से ऊपर शिकायतें शिकायत प्रकोष्ठ में आ चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी