कैंपस के 23 विद्यार्थियों के 90 फीसद से अधिक अंक

पंतनगर स्थित जीबी पंत विवि स्थित सीबीएसई संबंद्ध कैंपस स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:12 PM (IST)
कैंपस के 23 विद्यार्थियों के 90 फीसद से अधिक अंक
कैंपस के 23 विद्यार्थियों के 90 फीसद से अधिक अंक

जागरण संवाददाता, पंतनगर : जीबी पंत विवि स्थित सीबीएसई संबंद्ध कैंपस स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। यहां कुल 139 परीक्षार्थियों में से 23 ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। हिमांगी गुप्ता ने 99 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। जबकि 98.17 फीसद अंकों के साथ आस्था व शिवांश दीक्षित दूसरे स्थान पर रहे।

विवि के आनुवंशिक एवं पादप प्रजनन विभाग में शोध सहायक डा. मनोज कुमार गुप्ता व इंटर कालेज पंतनगर में सहायक अध्यापिका नीता गुप्ता की मेधावी पुत्री हिमांगी गुप्ता ने हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विषय तथा आइटी विषय में सौ फीसद अंक प्राप्त किए। जबकि आस्था को हिदी, अंग्रेजी, सामाजिक विषय तथा आइटी में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए। शिवांश दीक्षित ने साइंस व आइटी में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा धृति जोशी 97.50, यशस्वी वर्मा 97.17, सिद्धार्थ गौतम 97, सुकन्या सक्सेना ने 97 फीसद अंक पाए। जबकि मनीष बिष्ट 96.83, अजिता सिंह 96.17, वंशिका नैन तथा कार्तिक कापड़ी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। जिया तथा अभिषेक कुमार चौबे ने 95.83, भाव्या मिश्रा 94.50, देवांश सिंह बोहरा 94.17, प्रखर गैरोला ने 93.17 फीसद अंक पाए। अर्नव पंवार व अनुभव लोहनी ने 92.50, अविजित कपूर 92.33, सूर्यांश तिवारी 92, इशिता एंजिल 91.83, आरूशी मिश्रा 91.50, आराध्य कौशल 91.17 तथा आधार प्रधान ने 90.83 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य डा. बीसी पाठक, उप प्रधानाचार्य डा. आरएस सेंगर सहित शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त कर सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी