वरिष्ठता सूची को लेकर मिनिस्ट्रीयल कर्मियों का धरना

रुद्रपुर में एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर एसोसिएशन मंडलीय कार्यकारिणी कुमाऊं के आह्वान पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कर्मचारियों का चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:14 PM (IST)
वरिष्ठता सूची को लेकर मिनिस्ट्रीयल कर्मियों का धरना
वरिष्ठता सूची को लेकर मिनिस्ट्रीयल कर्मियों का धरना

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर एसोसिएशन मंडलीय कार्यकारिणी कुमाऊं के आह्वान पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कर्मचारियों का चौथे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पदों पर पदस्थापन न होने पर आक्रोश जताया।

बुधवार को प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक के पद पर पदोन्नत कार्मिकों के एक माह बीतने के बाद भी पदस्थापना सूची जारी नहीं की गई। 30 जून, 2020 को वित्तीय लाभ न देने, प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद पर द्वितीय पदोन्नति सूची भी जारी नहीं की गई। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि मांग पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। धरना देने वालों में भूपेंद्र खाती, हरजीत सिंह, ललित चंद्र पाठक, गिरीश चंद्र सुयाल, प्रमोद कुमार पांडेय, सुनील भंडारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी