तीन प्रत्याशियों के नामांकन खारिज

जागरण संवाददाता रुद्रपुर नैनीताल लोकसभा सीट पर तीन प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 11:50 PM (IST)
तीन प्रत्याशियों के नामांकन खारिज
तीन प्रत्याशियों के नामांकन खारिज

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: नैनीताल लोकसभा सीट पर तीन प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए हैं। इस तरह 10 में से सात उम्मीदवार ही अब मैदान में रह गए हैं। जबकि भाजपा व कांग्रेस के सभी चार सेट जांच में सही पाए गए। 28 मार्च को नाम वापसी होगी। नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को सुबह 11 से शाम तीन बजे तक हुई। जिसमें तीन प्रत्याशियों के पर्चे अपूर्ण होने के कारण खारिज कर दिए गए। जिसमें रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के प्रमोद कुमार ने किसी प्रस्तावक का ही जिक्र नामांकन पत्र में नहीं किया था। राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के असलम साही व निर्दलीय अब्दुल वहीद का शपथ पत्र अपूर्ण था। बसपा के नवनीत प्रकाश अग्रवाल ने नामांकन पत्र के दो सेट दाखिल किए थे। जिसमें से 22 मार्च को दाखिल किए गए नामांकन पत्र में शपथ पत्र अपूर्ण होने के कारण खारिज कर दिया गया। जबकि 25 मार्च को दुबारा दाखिल सेट सही पाया गया। ---इनसेट----

सात नामांकन पत्र मिले सही

रुद्रपुर: भाजपा के अजय भट्ट, कांग्रेस के हरीश रावत, बसपा के नवनीत प्रकाश अग्रवाल, भाकपा माले के डॉ. कैलाश पांडेय, प्रगतिशील लोकमंच के प्रेम प्रसाद आर्या, निर्दलीय सुकुमार विश्वास, बहुजन मुक्ति मोर्चा के ज्योति प्रकाश टम्टा के नामांकन पत्र सही पाए गए। ----वर्जन---- नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई है। कुल 10 नामांकन में से सात सही पाए गए, जबकि तीन लोगों के नामांकन पत्र अपूर्ण होने के कारण निरस्त कर दिए गए। 28 को नाम वापसी होगी।

-जेसी कांडपाल, नोडल नामांकन

chat bot
आपका साथी