पुराने अस्पताल परिसर में सैन्य कैंटीन जल्द खुलेगी

खटीमा पुराने सरकारी अस्पताल परिसर में अस्थायी रूप से जल्द सीएसडी कैंटीन संचालित होगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:20 PM (IST)
पुराने अस्पताल परिसर में सैन्य कैंटीन जल्द खुलेगी
पुराने अस्पताल परिसर में सैन्य कैंटीन जल्द खुलेगी

संवाद सहयोगी, खटीमा : पुराने सरकारी अस्पताल परिसर में अस्थायी रूप से जल्द सीएसडी कैंटीन संचालित होगी। इसके लिए सैनिक कल्याण बोर्ड, सैन्य अधिकारियों ने एसडीएम निर्मला बिष्ट के साथ अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंटीन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का भी जायजा लिया। इस दौरान पेयजल निगम के जेई ने डीपीआर भी बनाई।

सीमांत के पूर्व सैनिकों की मांग पर विधायक पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में कैंटीन खुलवाने की केंद्र सरकार से मुहर लगवा ली है। खेतलसंडा खाम में करीब 12 बीघा भूमि स्वीकृत करने के साथ ही कैंटीन निर्माण के लिए धनराशि भी अवमुक्त हो गई है। दो दिन पूर्व ही विधायक धामी ने देहरादून में कैंटीन संचालन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उसी के तहत अस्थायी रूप से कैंटीन संचालन को लेकर बुधवार को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्नल रंजीत सेठ, बनबसा स्टेशन हेड क्वार्टर के कर्नल विजय पठानिया, एसडीएम बिष्ट, तहसीलदार यूसुफ अली के साथ यहां पहुंचे। उन्होंने पुराने सरकारी अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर भवन के फोटोग्राफ लिए। साथ ही कैंटीन में आने वाले वाहनों की पार्किग हेतु भूमि, भवन आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारी खेतलसंडा खाम गांव पहुंचे, जहां उन्होंने प्रस्तावित भूमि को देखा। इस दौरान पेयजल निगम के अवर अभियंता नितेश कुमार ने निर्माण हेतु डीपीआर तैयार करने की बात कही। इस मौके पर सीएमएस डा. सुषमा नेगी, कैंटीन मैनेजर एनडी पांडे, कानूनगो मोइउद्दीन, राजस्व निरीक्षक नवनीत कुमार, दीपेश कुमार के अलावा गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी, ठाकुर सिंह खाती, भूपेंद्र खोलिया, विनोद जोशी, पुष्कर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे। इधर, अध्यक्ष धामी ने पूर्व सैनिक, सेवारत सैनिक व असम राइफल्स के सैनिकों से कहा है कि वे संगठन को आर्मी नंबर, सीएसडी स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करा दें। इससे रैक वाइज सूची तैयार की जा सकेगी और कैंटीन के संचालन में आसानी होगी।

chat bot
आपका साथी