नशा मुक्ति व बेटी बचाओ के संकल्प के साथ शुरू की जीवन की पारी

खटीमा में नवदंपती ने अपने जीवन की पारी शुरू करने के साथ नशामुक्ति का संकल्प पत्र भरा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:01 PM (IST)
नशा मुक्ति व बेटी बचाओ के संकल्प के साथ शुरू की जीवन की पारी
नशा मुक्ति व बेटी बचाओ के संकल्प के साथ शुरू की जीवन की पारी

संवाद सहयोगी, खटीमा: नवदंपती ने अपने जीवन की पारी शुरू करने के साथ दहशरा पर्व पर नशामुक्ति और बेटी बचाओ का संकल्प पत्र भरकर शादी को यादगार बनाया।

नशा हटाओ-जीवन बचाओ अभियान के संयोजक त्रिलोचन जोशी लोगों को मादक पदार्थो से होने वाले दुष्प्रभावों एवं नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। देवभूमि धर्मशाला में शादी समारोह के दौरान दूल्हा शिक्षक अमित खर्कवाल व दुल्हन ज्योति को वरमाला के दौरान आजीवन नशीले पदार्थो से दूर रहने एवं बेटी बचाओ का संकल्प पत्र भरवाया। बारात में शामि अन्य लोगों से भी संकल्प पत्र भराया। इस मौके पर लक्ष्मी दत्त खर्कवाल, रमेश चंद्र, दिनकर जोशी, पल्लव जोशी, नवनीत जोशी, गंगा दत्त, विद्यावर जोशी, नारायण सिंह महर, रवि बगौटी, कमल जोशी, दुर्गा देवी, सुमित्रा भट्टं, ज्योति बगौटी, रेनू जोशी आदि थे।

chat bot
आपका साथी