मानसिक दिव्यांगों को घर से ले जाकर बनाएं प्रमाणपत्र : पांडेय

बाजपुर में मानसिक दिव्यांगों को अब प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:48 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:48 PM (IST)
मानसिक दिव्यांगों को घर से ले जाकर बनाएं प्रमाणपत्र : पांडेय
मानसिक दिव्यांगों को घर से ले जाकर बनाएं प्रमाणपत्र : पांडेय

संवाद सहयोगी, बाजपुर : मानसिक दिव्यांगों को अब प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बाजपुर-गदरपुर विकासखंड के ऐसे पात्र लोगों को एक ही स्थान पर प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है सूबे के कैबिनेट मंत्री अरविद पांडेय द्वारा तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान को आदेश दिए हैं कि वह मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर न्यूरो सर्जन व अन्य चिकित्सीय टीम व शिविर का समय एवं स्थान निर्धारित करवाएं तथा राजस्व कर्मियों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम सभा से ऐसे लोगों की सूची तैयार करवा ली जाए जो वास्तव में इस प्रमाणपत्र के हकदार हैं। साथ ही उन्हें शिविर में लाने व सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के पश्चात घर पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाए। आवश्यकता पड़ने पर वह वाहन भी उपलब्ध करवाएंगे, लेकिन कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ प्राप्त करने से छूटना नहीं चाहिए। वहीं ग्रामीण विकास के संबंध में उन्होंने कहा कि गदरपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमार्गों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है और मानसून आने से पूर्व ही सभी सड़कों का कार्य पूरा किया जाएगा। रेलवे क्रासिग से चकरपुर की ओर आने वाले लेबड़ा नदी से गांव को बचाने के लिए करोड़ों की लागत से जारी पीचिग कार्य में तेजी लाने के निर्देश सिचाई विभाग के अभियंता को दिए गए। कहा गया कि बरसात से पूर्व गांव की साइड पर पीचिग कार्य पूरा करवाया जाए। किसी भी ग्रामीणों को लेबड़ा नदी से क्षति न हो ऐसा प्रयास होना चाहिए। इस मौके पर भाजपा केलाखेड़ा मंडल अध्यक्ष बल्देव सिंह, मंजीत सिंह, सूरज जोशी, सुशील द्विवेदी, जसवीर सिंह, ग्राम प्रधान मुनेष देवी, जिला पंचायत सदस्य हरजसपाल सिंह हैरी व अजीतपाल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी