स्कूल खोलने से पहले व्यवस्था करें दुरुस्त

रुद्रपुर में आठ माह बाद दो नवंबर से स्कूलों में फिर से चहल-पहल शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:06 AM (IST)
स्कूल खोलने से पहले व्यवस्था करें दुरुस्त
स्कूल खोलने से पहले व्यवस्था करें दुरुस्त

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : आठ माह बाद दो नवंबर से स्कूलों में फिर से चहल-पहल शुरू हो जाएगा। कक्षा 10 से 12 तक के स्कूलों के खोलने के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। निजी हो या सरकारी सभी इंटरमीडिएट कालेज खोले जाएंगे। इससे पहले कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 13 मार्च से सभी स्कूल, कालेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया था। विभिन्न राज्यों में स्कूल खुलने के बाद अब उत्तराखंड में दो नवंबर से स्कूल खोलने के लिए निर्देश जारी के क्रम में विभागीय अधिकारी जुट गए हैं। आठ माह बाद स्कूल खुलेंगे। वहां की साफ-सफाई के साथ ही कोरोना से बचाव को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने रमेश चंद्र आर्य ने जिले के सभी खंड एवं उप शिक्षाधिकारियों को संबंधित क्षेत्र के स्कूलों में व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि कक्षा 10 एवं 12 की कक्षा संचालन को लेकर सफाई, सैनिटाइजेशन, विद्यालय में हाथ धोने की व्यवस्था, साबुन के निर्देश दिए। हर हाल में सभी स्कूल 27 अक्टूबर तक कार्य पूरा कर लें। 26 को संबंधित अधिकारी इसकी पड़ताल कर लें।

chat bot
आपका साथी