दो बजते ही बाजार में ताला, गली मुहल्लों में खुल रहीं दुकानें

रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अपराह्न दो बजे के बाद बाजार बंद हो जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:14 PM (IST)
दो बजते ही बाजार में ताला, गली मुहल्लों में खुल रहीं दुकानें
दो बजते ही बाजार में ताला, गली मुहल्लों में खुल रहीं दुकानें

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अपराह्न दो बजे के बाद बाजार बंद हो जा रहे हैं। इस दौरान सड़कों पर लोगों और वाहनों की आवाजाही भी कम हो रही है। गली मोहल्लों में कई जगह दुकानें खुली रहीं, जिससे वहां पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। मगर इन पर पुलिस की नजर नहीं पड़ी।

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपराह्न दो बजे के बाद बाजार बंद रखने का शासनादेश जारी हुआ था। इसके बाद बुधवार से दोपहर दो बजे के बाद बाजार बंद होने शुरू हो गए। शुक्रवार को तीसरे दिन भी दोपहर दो बजे तक दुकानें खुली रही। इस दौरान दुकान और बाजार में लोगों की भीड़ रही। इसके बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिराने शुरू कर दिए। देखते ही देखते लोग भी घरों को जाने लगे और बाजार में सन्नाटा पसरा गया। यही हाल चौराहों और मुख्य सड़कों के भी रहे। वाहन सड़कों पर दौड़ते रहे लेकिन राहगीरों की आने जाने में कमी आ गई। इस दौरान चौराहों पर सीपीयू, यातायात पुलिस के साथ ही थाना और चौकियों के पुलिस कर्मी तैनात रहे। साथ ही बाजार क्षेत्र में जगह-जगह गश्त करते मिले। जबकि शहर के रम्पुरा, भूतबंगला, पहाड़गंज, खेड़ा, भदईपुरा, ट्रांजिट कैंप, रवींद्रनगर के गली मोहल्लों में कुछ दुकानें खुली रही। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि दो बजे के बाद आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खुलने की अनुमति है। अनावश्यक वस्तुओं की दुकान बंद न करने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस एक्ट में जुर्माने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी