स्वरोजगार शिविर में लाभार्थियों को दिया लोन

गदरपुर में स्वरोजगार योजना शिविर में कई लाभार्थियों को लाखों का लोन दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:17 PM (IST)
स्वरोजगार शिविर में लाभार्थियों को दिया लोन
स्वरोजगार शिविर में लाभार्थियों को दिया लोन

संवाद सूत्र, गदरपुर : स्वरोजगार योजना शिविर में कई लाभार्थियों को लाखों का लोन दिया गया। गुरुवार को गदरपुर में पूर्व में जमा आवेदन पत्रों के निस्तारण, नये आवेदन पत्रों के भरने एवं स्वीकृत आवेदन पर ऋण वितरण के लिए मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में स्वरोजगार योजना शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम्य विकास विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, पर्यटन विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, नगर पालिका गदरपुर, नगर पंचायत गूलरभोज एवं दिनेशपुर, कृषि विभाग, उद्यान विभाग तथा विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

शिविर में स्वयं सहायता समूह की 17 महिलाओं को सीसी लिमिट स्वीकृत पत्रों का वितरण किया गया। उद्योग विभाग की एमएसवाई योजना के तहत 10 व नैनो एमएसवाइ योजना के तहत आठ आवेदन आए। पशुपालन विभाग की एमएसवाई के तहत पांच, मत्स्य विभाग की एमएसवाई योजना में 10, वित्त विकास निगम अल्पसंख्यक कार्यालय की एसआरआइ योजना में आठ आवेदन, ग्राम्य विकास के एनआरएलएम योजना के अन्तर्गत 25, डेयरी विभाग में आठ एवं पर्यटन विभाग में एक आवदेन स्वरोजगार के लिए प्राप्त हुए। आवेदनों को संबंधित बैंकों ने स्क्रूटनी कर, ग्राम्य विकास विभाग के एनआरएलएम योजना के तहत 25 आवेदनकर्ताओं को बैंको द्वारा 30 लाख एवं उद्योग विभाग द्वारा एमएसवाई योजना के 10 आवेदनकर्ताओं को 39.50 लाख व एमएसवाई नैनो योजना के अंतर्गत 8 आवेदनकर्ताओं को 4.00 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गयी। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, नगर पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, एमएस जंगपांगी, जीएस धामी, शेखर जोशी, प्रवीण कुमार सक्सेना, संजय कुमार, सरिता राणा, अनिल अरोरा, अमित मेहरा, राधा रानी, राजपाल सिंह चौहान, बलवंत सिंह पांगती, चंचल बोरा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी