मुख्यमार्ग पर लेवड़ा नदी ने रोकी राह

बाजपुर में तीन दिन तक लगातार हुई बरसात से बुधवार को राहत मिली लेकिन अनेक कालोनियां अभी भी जलमग्न हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:00 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:00 PM (IST)
मुख्यमार्ग पर लेवड़ा नदी ने रोकी राह
मुख्यमार्ग पर लेवड़ा नदी ने रोकी राह

संवाद सहयोगी, बाजपुर : तीन दिन तक लगातार हुई बरसात से बुधवार को राहत मिली, लेकिन अनेक कॉलोनियां अभी भी जलमग्न हैं। इससे बाढ़ पीड़ितों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। स्थानीय प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का पानी बह रहा है। इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।

नदियों का जलस्तर कम होने व बारिश रुकने से क्षेत्रवासियों ने कुछ राहत महसूस की है, लेकिन बांकेनगर, राजीवनगर, इंदिरा कॉलोनी, शक्तिनगर, पहाड़ी कॉलोनी, मझरा-प्रभु, चकरपुर, धनसारा, गुमसानी, मलेरिया रोड आदि के वाशिदों की दिक्कतें अभी कम होती नहीं दिख रही हैं। इन जगहों पर जलभराव की वजह से लोग काफी परेशान हैं। कई परिवार ऐसे हैं जिनके घरों के सामने अभी भी पानी जमा है। जैसे-तैसे किसी तरह पानी से होकर बाहर आ जाएं तो फिर घर वापस जाने का मन नहीं करता, लेकिन मजबूरी में जाना पड़ता है। दूसरी समस्या यह है कि बारिश के पानी के साथ ही सांप इत्यादि कीड़े भी घरों में घुसने लगे हैं। इसके चलते बाढ़ से घिरे आवासों में परिवार के एक सदस्य को इन पर निगरानी के लिए तैनात रहना पड़ रहा है। मोहल्ला पहाड़ी कॉलोनी में एसटीएम स्कूल के निकट सीसी मार्ग पानी के तेज बहाव में बह गया है तथा दीवार भी दूर तक क्षतिग्रस्त हो गई है। बन्नाखेड़ा-बरहैनी मार्ग के मध्य मार्ग क्षतिग्रस्त होकर नाले में बह गया है। लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर दूसरे दिन भी बाढ़ व बारिश का पानी बहता रहा।

chat bot
आपका साथी