बाजपुर सीएचसी में ऑक्सीजन पाइन लाइन बिछाने का कार्य शुरू

बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के निर्देशों पर सीएचसी में ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:15 PM (IST)
बाजपुर सीएचसी में ऑक्सीजन पाइन लाइन बिछाने का कार्य शुरू
बाजपुर सीएचसी में ऑक्सीजन पाइन लाइन बिछाने का कार्य शुरू

जाटी, बाजपुर : समाज कल्याण, परिवहन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य के निर्देशों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है।

सोमवार को सरकारी अस्पताल पहुंचे कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के जेई नितीश व्यास व ठेकेदार के लोगों से कैबिनेट मंत्री आर्य के निजी सचिव चंद्रपाल, ब्लॉक प्रमुख पति राजकुमार, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग समेत कई जनप्रतिनिधियों ने जानकारी ली। सीएचसी अधीक्षक डा. पंकज माथुर ने बताया कि फिलहाल 14 बेड का पूरा सिस्टम तैयार करवाया जा रहा है। एक हफ्ते में अस्पताल परिसर की दीवार के बाहरी ओर खुले में जालीदार जंगला बनाकर ऑक्सीजन सिलिडर स्थापित किए जाएंगे।

परिवहन मंत्री आर्य ने विधायक निधि से 13.51 लाख की धनराशि ऑक्सीजन पाइप लाइन, कक्ष निर्माण के लिए दी है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता, राहुल वर्मा, अनिल वाल्मीकि, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश खुल्लर, श्रीनिवास गर्ग, अभिषेक तिवारी, मंदीप खैरा आदि मौजूद थे।

----------

आर्थिक मदद की मांग

खटीमा : कोरोना महामारी के चलते स्टांप वेंडर व अरायजनवीसों ने आर्थिक सहायता देने की मांग की है। एसोसिएशन से जुडे़ स्टांप वेंडरों ने सीएम रावत को भेजे ज्ञापन में बताया कि प्रशासन ने उनके चैंबर बंद कर दिए हैं। ऐसे में आय का दूसरा साधन न होने से रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। ऐसे विकट हालातों में सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए। ज्ञापन पर पूर्व उपाध्यक्ष अजीम अंसारी, दानिश तिरमजी, प्रभु दयाल, आशीष श्रीवास्तव, सुभाष राना, राजू राना, मो.उमर, विक्की सक्सेना, सतीश राना, आशीष राना, अजीम रजा आदि के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी