किसान सभा ने मंडी में किया प्रदर्शन

नौ सूत्रीय मांगों को लेकर किसान सभा ने प्रदर्शन किया और सरकार से मांगें कीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:11 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 09:11 PM (IST)
किसान सभा ने मंडी में किया प्रदर्शन
किसान सभा ने मंडी में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, किच्छा : नौ सूत्रीय मांगों को लेकर किसान सभा ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री से बीते दिनों लागू किए नए आदेश को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कारपोरेट खेती पर रोक लगाने के साथ ही किसान विरोधी तीन बिल भी वापस लेने की मांग की।

रविवार दोपहर अखिल भारतीय किसान सभा ने मंडी में एकत्र हो प्रदर्शन किया। उन्होंने एक से पांच जून तक पास किए तीनों अध्यादेश वापस लेने, डीजल के दाम कम करने, ओलावृष्ट से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करने, बिजली बिल माफ करने, किसानों को न्यूनतम मूल्य की गारंटी दिए जाने, रबि की फसल का कर्ज माफ करने के साथ ही खरीब की फसल पर बिना ब्याज ऋण देने की मांग की। इस दौरान जगरुप सिंह गिल, रंजीत सिंह, गुरमिदर सिंह, करमजीत सिंह, सुखविदर सिंह, जसविदर सिंह गिल, मो. इरफान, इकरार, रवि आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी