गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर हंगामा

किच्छा में गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण न होने पर गुस्साए लोग नगर पालिका पहुंच हंगामा किया और नाला निर्माण की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:41 PM (IST)
गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर हंगामा
गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर हंगामा

जागरण संवाददाता, किच्छा : गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण न होने पर गुस्साए लोग नगर पालिका पहुंच हंगामा किया और नाला निर्माण की मांग की। साथ ही चेताया कि यदि निर्माण जल्द नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। नगर पालिका वार्ड नंबर तीन किशनपुर बालाजीपुरम् फेस एक में नाला निर्माण न होने के कारण निकलने वाला गंदा पानी घरों के आसपास ही जमा होता रहता है। पानी के जमा होने के कारण गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। वार्डवासियों ने इसके संबंध में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर उनके सब्र का बांध टूट गया। बड़ी संख्या में लोग सोमवार दोपहर नगर पालिका पहुंच गए। उन्होंने नगर पालिका पहुंच कर हंगामा किया। कहा कि पानी जमा होने के कारण वहां पर मच्छर पनपने से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा पैदा हो गया है। कोरोना वैश्विक महामारी से अभी वह उबर नहीं पाए है। ऐसे में गंदे पानी की निकासी के लिए नगर पालिका द्वारा बरती जा रही लापरवाही से वहां रहने वालों की जान पर बन सकती है। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर प्रशासन नहीं चेतेगा तो बारिश के मौसम में डेंगू अपना पांव तेजी से पसारेगा और इसकी चपेट में कई लोग आ सकते हैं। वार्डवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन पालिका कर्मी महेश शर्मा को सौंप जल्द नाला निर्माण की मांग की। इस दौरान राजकुमार शर्मा, सीमा शर्मा, कुसुम, राजेश गिरी, समरेश सिंह, करन सिंह, सुषमा, सुशीला, अनिल कुमार, रामानंद, रेखा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी