जसपुर के खेल महाकुंभ में खुशी और मोहित रहे अव्वल

जसपुर के पूरनपुर न्याय पंचायत खेल महाकुंभ के बालिका दौड़ में खुशी व बालक वर्ग में मोहित अव्वल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 12:00 AM (IST)
जसपुर के खेल महाकुंभ में खुशी और मोहित रहे अव्वल
जसपुर के खेल महाकुंभ में खुशी और मोहित रहे अव्वल

संसू, जसपुर : पूरनपुर न्याय पंचायत खेल महाकुंभ के बालिका दौड़ में खुशी व बालक वर्ग में मोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राजकीय इंटर कालेज महुआडाबरा प्रांगण में न्याय पंचायत स्तरीय खेल के चौथे दिन मंगलवार को 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में पवित्रा, हिना तथा बालक वर्ग में मोनू, अंकित क्रमश: द्वितीय व तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में वंशिका, पलक कश्यप, सायमा, बालक वर्ग में शाकिर, संजय, अंकित प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में शालिनी, खुशी, अंशिका तथा बालक वर्ग में अभय, विक्की, निकेश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में अंशिका, वंशिका, हिना परवीन, बालक वर्ग में शाकिर, हर्ष, अविनाश ने क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर की टीम विजेता तथा नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज महुआ डाबरा की टीम उपविजेता बनी। इससे पूर्व शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम की अगुआई प्रधानाचार्य बलकरन सिंह ने की तथा संचालन इब्ने हसन ने किया। इस अवसर पर हिमांशु कुमार विजय राज सैनी, हेमेंद्र पाल सिंह, स्वतंत्र गहलोत, गजेंद्र सिंह, अजय राज सैनी, तस्लीम अहमद, मोहम्मद उमर, दुष्यंत कुमार, ताबिदा अली, पूíणमा, उजमा परवीन, अंजलि, कुसुमलता व शमशेर अहमद आदि उपस्थित रहे।

---

खेल महाकुंभ का समापन

संसू, दिनेशपुर : किड्स पैराडाइज पब्लिक स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय खेल महाकुंभ के समापन दिन 100 मीटर दौड़ में प्रीति शाह, 400 मीटर में काजल, 800 मीटर में मोनिका, 3000 मीटर में आंचल, कबड्डी में दिनेशपुर टीम,चक्का फेंक मैं भावना आर्य तथा गोला फेंक में कंचन सुयाल ने बाजी मारी।

मुख्य अतिथि जेपी होता एवं सत्येंद्र सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। न्यू एरा पब्लिक स्कूल के 14 वर्षीय बालक बालिका व अजीम प्रेमजी स्कूल के 14 वर्षीय बालिका वर्ग के अधिकतर एथलेटिक्स व टीम जिले में प्रतिभाग करेंगे। 17 व 21 वर्षीय वर्ग में किड्स पैराडाइज व होली कृष्णा टीम व मौर्य अकेडमी अमरपुरी के बच्चे भी जिले में प्रतिभाग करेंगे।

chat bot
आपका साथी