खटीमा के तीन अस्पतालों को 50-50 हजार का जुर्माना

जागरण संवाददाता, काशीपुर : मानक पूरा न करने पर खटीमा के तीन निजी अस्पतालों को 50-50 हजार रु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 May 2018 04:03 PM (IST) Updated:Sat, 05 May 2018 04:03 PM (IST)
खटीमा के तीन अस्पतालों को 50-50 हजार का जुर्माना
खटीमा के तीन अस्पतालों को 50-50 हजार का जुर्माना

जागरण संवाददाता, काशीपुर : मानक पूरा न करने पर खटीमा के तीन निजी अस्पतालों को 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) देहरादून ने अस्पतालों को इसकी रिपोर्ट भेज दी है। इससे तमाम अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

पीसीबी ऊधमसिंह नगर के क्षेत्रीय अधिकारी अंकुर कंसल ने खटीमा में निरीक्षण के दौरान स्वास्तिक अस्पताल, रतूड़ी व तपन अस्पताल में बॉयोमेडिकल वेस्टेज का सही निस्तारण नहीं पाया। अस्पतालों से निकलने वाले गंदे पानी का प्रॉपर ट्रीटमेंट भी नहीं किया जा रहा था। वहां कचरे को जलाया जाता था। इस अगंभीर रवैये की रिपोर्ट उन्होंने पीसीबी देहरादून भेज दी। इसे गंभीरता से लेते हुए देहरादून ने इन अस्पतालों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है। साथ ही पेनाल्टी रिपोर्ट भी भेज दी गई है। इस कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में बेचैनी बढ़ गई है। अन्य अस्पताल संचालक मानक पूरा करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अंकुर कंसल ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर खटीमा के तीन निजी अस्पतालों को जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना वसूला जाएगा। मानक ताक पर रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी