केवट ने भगवान श्रीराम को कराया नदी पार

संवाद सहयोगी बाजपुर श्रीरामलीला समिति के तत्वावधान में जारी श्रीरामलीला मंचन के दौरान मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:41 PM (IST)
केवट ने भगवान श्रीराम को कराया नदी पार
केवट ने भगवान श्रीराम को कराया नदी पार

संवाद सहयोगी, बाजपुर : श्रीरामलीला समिति के तत्वावधान में जारी श्रीरामलीला मंचन के दौरान मंगलवार की रात मंडली कलाकारों द्वारा श्रीराम वनवास से लेकर भगवान श्रीराम के चित्रकूट निवास पर ठहरने तक की लीला का मंचन किया गया।

रात 9 बजे श्रीगणेश वंदना व हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत भगवान श्रीराम की महाआरती हुई। इसके पश्चात मंचन की शुरूआत की गई जिसमें माता-पिता की आज्ञा पाकर भगवान श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण जी के साथ 14 वर्ष के वनवास पर निकल जाते हैं जिससे पूरी आयोध्या नगरी में लोग गहरे सदमे में पहुंच जाते हैं। भगवान श्रीराम रास्ते में निषाद राज से मुलाकात होती है और यहां से आगे बढ़ने पर वह सरयू नदी तट पर पहुंच जाते हैं। जहां केवट द्वारा सशर्त उन्हें अपनी नाव में बैठाकर नदी पार करवाया। इस मौके पर श्रीरामलीला समिति महामंत्री ओपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गजानंद मित्तल, बंटी ठक्कर, देवेंद्र शर्मा, विमल शर्मा, संजीव बंसल, मीना किन्नर, राजू वाल्मीकि, दिनेश शर्मा, घनश्याम लाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी