फ्रॉड कंपनी के संचालकों को ट्रेस नहीं कर पा रही पुलिस

काशीपुर से लाखों समेटकर भागी भाग्य उदय इंफ्रा चिटफंड कंपनी के संचालकों को पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:26 AM (IST)
फ्रॉड कंपनी के संचालकों को ट्रेस नहीं कर पा रही पुलिस
फ्रॉड कंपनी के संचालकों को ट्रेस नहीं कर पा रही पुलिस

जासं, काशीपुर : नगर से लाखों समेटकर भागी भाग्य उदय इंफ्रा चिटफंड कंपनी के संचालकों को आइटीआइ पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही है। इस दौरान एक और खुलासा हुआ है कि इस कंपनी के संचालकों ने हरियाणा में भी धोखाधड़ी कर लोगों सो पैसा ऐंठा है। सोनीपत जिले में आरोपितों के खिलाफ केस भी दर्ज है। हरियाणा पुलिस भी आरोपितों की तलाश कर रही है।

वैशाली कॉलोनी निवासी महेश गिरि ने अपने अधिवक्ता विवेक मिश्रा के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सैयद गुफरान के न्यायालय में 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें कहा कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद की भाग्य उदय इंफ्रा डेवलपर्स कंपनी ने काशीपुर सहित उप्र में कई स्थानों पर अपने कार्यालय खोले। यहां वर्ष 2010 में एमपी चौक पर शाखा कार्यालय खोला गया, जिसे 2014 में कोर्ट मोड पर शिफ्ट कर दिया गया। कंपनी लोगों से 15 माह से लेकर साढ़े 10 साल की अवधि की एफडी कराती रही। काशीपुर कार्यालय वर्ष 2016 में बंद हो गया। धीरे-धीरे कंपनी की अन्य शाखाएं भी बंद होती चली गईं। एजेंटों ने जब कंपनी अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने रुपये लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। कोर्ट के आदेश पर सात फरवरी को आइटीआइ थाना पुलिस ने कंपनी के एमडी विपिन ठाकुर, निदेशक विकास शर्मा, पवन शर्मा, विपिस सिद्धू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। अब केस दर्ज हुए लगभग साढ़े चार महीने हो गए हैं, लेकिन पुलिस आरोपितों को ट्रेस नहीं कर सकी है। एसआइ मनोज सिंह देव ने बताया कि कंपनी संचालकों का पता ट्रेस करने का प्रयास जारी है। आरोपितों पर हरियाणा के सोनीपत में भी केस दर्ज। हरियाणा पुलिस भी उन्हें तलाश रही है।

chat bot
आपका साथी