कंजाबाग-श्रीपुर बिछुवा संपर्क मार्ग बदहाल

खटीमा में डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाला कंजाबाग-श्रीपुर बिछुवा संपक मार्ग बदहाल।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:06 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:06 PM (IST)
कंजाबाग-श्रीपुर बिछुवा संपर्क मार्ग बदहाल
कंजाबाग-श्रीपुर बिछुवा संपर्क मार्ग बदहाल

संवाद सहयोगी, खटीमा: डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाला कंजाबाग-श्रीपुर बिछुवा संपर्क मार्ग बदहाल पड़ा हुआ है।साल भर के भीतर सड़क पर बने गड्डों के कारण तीन लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं।

बता दें कि कंजाबाग तिराहे से श्रीपुर बिछुवा होते हुए झनकट को जोड़ने वाला लगभग 24 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का निर्माण वर्ष 2007-08 में हुआ था। वर्तमान में मार्ग की हालत इस कदर बदतर हो गई है, कि उस पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। सड़क पूरी तरह उधड़कर गड्डों में तब्दील हो चुकी है। हालांकि कुछ समय पूर्व लोनिवि ने इस मार्ग पर पेचवर्क का काम कराया था। वह भी बरसात में पूरी तरह से उधड़ गया है। मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर लंबे समय से ग्रामीण आंदोलनरत हैं परंतु उनकी शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं है। हालांकि नानकमत्ता विधायक डॉ.प्रेम सिंह राणा की पहल पर शासन ने मार्ग के चार किलोमीटर के कार्य की मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा इसकी डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई है। अभी द्वितीय चरण की प्रक्रिया लंबित है।

chat bot
आपका साथी