गदरपुर में दो घरों से नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात गायब

चोरों ने दो घरों से नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:14 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:14 PM (IST)
गदरपुर में दो घरों से नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात गायब
गदरपुर में दो घरों से नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात गायब

संवाद सूत्र, गदरपुर : चोरों ने दो घरों से नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो में चार संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं।

ग्राम रतनपुरी निवासी दलीप सिंह पुत्र लाल सिंह परिवार के साथ अपने नए मकान में रोजाना की तरह शुक्रवार रात खाना खाकर सो गए। इस बीच करीब दो बजे चोर नए मकान से लगे पुराने मकान में दीवाल फाद कर घुस गए और कमरे के ताले तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब छह लाख रुपये के जेवरात और 1.75 लाख रुपये उठा ले गए। साथ में शूट व नए कम्बल भी चुरा ले गए। शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अमरीक सिंह पुत्र दलीप सिंह जब गाव में ही स्थित गुरुद्वारा पहुंचे तो ग्रंथी राजेन्द्र सिंह ने अपने घर में चोरी होने की बात बताई। बताया कि करीब 70 हजार रुपये का जेवरात व 10 हजार रुपये चोरी हो गए। यह घटना अमरीक सिंह ने घर आने के बाद अपनी मा महेंद्र कौर को बताई। शक होने पर महेंद्र कौर ने जब पुराने घर गई तो कमरे के ताले टूटे हुए थे। यह देख उनके होश उड़ गए। कमरे में अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और अलमारी में रखे जेवरात व रुपये गायब थे। समान बिखरा पड़ा था। दलीप सिंह ने बताया कि पुराने घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखे छह लाख का जेवरात व 1.75 लाख रुपये चोर उठा ले गए। ग्रंथी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वह घर में सो रहे थे। जब सुबह नहाने के लिए जाने लगे तो देखा कि दूसरे कमरे का ताला टूटा हुआ है। कमरे के अंदर जाकर देखा तो 70 रुपये का जेवरात व 10 हजार रुपये गायब थे। गुल्लक में रखे करीब 5500 रुपये भी चोर उठा ले गए। सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना स्थल से करीब 50 मीटर दूर एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो चार संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। एक कार भी दिख रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जाच की जा रही है। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी