मानक के विपरित तौल कराने पर जसपुर क्रय केंद्र प्रभारी निलंबित

रुद्रपुर/जसपुर में डीआर के निर्देश के बाद भी कुछ क्रय केंद्र प्रभारी मानक के विपरित तौल करा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 12:01 AM (IST)
मानक के विपरित तौल कराने पर जसपुर क्रय केंद्र प्रभारी निलंबित
मानक के विपरित तौल कराने पर जसपुर क्रय केंद्र प्रभारी निलंबित

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर/जसपुर : डीआर के निर्देश के बाद भी कुछ क्रय केंद्र प्रभारी मानक के विपरित तौल करा रहे हैं। ऐसे में निर्धारित सीमा से अधिक तौल कराने पर समिति के समक्ष भुगतान के वक्त परेशानी खड़ी हो रही है। फिर से एक मामला समाने आया है। जसपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति के केंद्र पर मानक से अधिक तौल हुई, जिसके बाद केंद्र प्रभारी यशपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एक अप्रैल से जिले में गेहूं खरीद प्रारंभ है। डिप्टी रजिस्ट्रार ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को शुरू में ही मानक के तहत खरीद करने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद भी कई लोग आदेश को दरकिनार कर मनमाना तौल करा रहे हैं। जसपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति में 26 अप्रैल को अनीता पत्नी वीरेंद्र सिंह के नाम से खतौनी में दर्ज भूमि के सापेक्ष 77 कुंटल गेहूं क्रय किया गया, जबकि रकबे के अनुसार 52 क्विटल एवं 45 क्विटल प्रति हेक्टेयर की दर से तौल होनी चाहिए थी। खतौनी के रकबे में दो अन्य खातेदार भी हैं। जांच के दौरान बताया कि इस प्रकार यदि बराबर भूमि भी तीनों खातेदारों में बांटा जाए तो लगभग 17 क्विटल तौल किया जाना चाहिए था। खतौनी में अन्य खातेदारों के नाम स्पष्ट भूमि का रकबा दर्ज है। उसी खतौनी पर दूसरी बार पंजीकरण कर साढ़े 42 क्विटल गेहूं तौल करा दी गई। इस मामले का डिप्टी रजिस्ट्रार नीरज बेलवाल को सूचना मिलते ही कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद जसपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति के सचिव ने केंद्र प्रभारी यशपाल सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले में जांच बैठा दी है। निलंबन तक जसपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति से संबद्ध रहेंगे। डिप्टी रजिस्ट्रार बेलवाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। खरीद संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाने की स्थिति में उसकी भरपाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी