जपिऊ जिन अरजुन देव गुरु..

जपिऊ जिन अरजुन देव गुरु फिरि संकट जोनि गरभ न आयो..।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 11:54 PM (IST)
जपिऊ जिन अरजुन देव गुरु..
जपिऊ जिन अरजुन देव गुरु..

संवाद सहयोगी, बाजपुर : जपिऊ जिन अरजुन देव गुरु, फिरि संकट जोनि गरभ न आयो..। गुरुद्वारा सिंह सभा बाजपुर में सुखमणि साहिब जी के भोग के उपरांत श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी गुरु पर्व पर हजूरी रागी भाई दर्शन सिंह ने शबद कीर्तन करते हुए मंगलवार को यह श्लोक कहा। बताया कि गुरु साहिब का सिमरन करने से मानव जन्म-जन्म के पापों से मुक्ति पा लेता है। इस दौरान भाई राजेंद्र सिंह ने गुरु पर्व की अरदास की। संगत ने घरों में सुखमणि साहिब के पाठ किए व इस महामारी वाली बीमारी से विश्व को मुक्ति दिलाने के लिए गुरु महाराज के समक्ष अरदास की।

वहीं गुरुनानकसर ठाठ के प्रमुख सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने कहा कि गुरु महाराज की शरण में आए प्रत्येक व्यक्ति के कष्ट स्वयं ही कट जाते हैं, इसलिए संगत प्रतिदिन सुखमणि साहिब व दु:खभंजनि साहिब के पाठ नियमित रूप से करे। वहीं दोराहा बाजपुर में श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी गुरुपर्व सादगी से मनाया गया। उत्तराखंड बॉर्डर पर तैनात चौकी दोराहा के पुलिस कर्मियों और चिकित्सकों को बाबा सुरजीत सिंह के नेतृत्व में सिख समाज के लोगों ने सम्मानित किया। साथ ही श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व पर राहगीरों को शरबत पिलाकर मास्क वितरित किए। इस मौके पर दोराहा नानकसर गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक बाबा सुरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, चरणजीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरसेवक नामधारी, मनिदर सिंह, कृष्ण गोपाल, प्रदीप कौर, परमजीत कौर, ममता रानी, रीना, जसविदर कौर, दोराहा चौकी प्रभारी भगवान गिरी गोस्वामी, एसआई बसंत कुमार, जगदीश बोरा, आनंद कुमार, किशोर कुमार, दोराहा चौकी पुलिस टीम और डॉक्टरों का आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी