जाम खुलवा रहे सीपीयू कर्मी के पैर पर चढ़ी गाड़ी, चोटिल

काशीपुर में टांडा चौराहे पर जाम खुलवा रहे सीपीयू के एसआइ के पैर पर पर्यटक की गाड़ी चढ़ गई जिससे वह चोटिल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:47 PM (IST)
जाम खुलवा रहे सीपीयू कर्मी के पैर पर चढ़ी गाड़ी, चोटिल
जाम खुलवा रहे सीपीयू कर्मी के पैर पर चढ़ी गाड़ी, चोटिल

जासं, काशीपुर : टांडा चौराहे पर जाम खुलवा रहे सीपीयू के एसआइ के पैर पर पर्यटक की गाड़ी चढ़ गई, जिससे वह चोटिल हो गए। सिटी पेट्रोलिग गाड़ी से उन्हें एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार आया।

एसआइ प्रदीप की सीपीयू में तैनाती है। गुरुवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे नगर के कई चौराहों पर जाम लग गया। टांडा चौराहा भी भीषण जाम से जूझने लगा। एसआइ प्रदीप जाम खुलवाने के लिए चौराहे पर पहुंच गए। वह जाम खुलवा रहे थे कि इसी बीच एक पर्यटक की कार उनके पैर पर चढ़ गई, जिससे वह चोटिल हो गए। सीपीयू के अन्य कर्मियों ने कार को रोक लिया। देखा तो एक बुजुर्ग कार को चला रहे थे। ऐसे में वाहन चालक को रोक लिया गया। वाहन चालक ने बताया कि वह एक पर्यटक हैं। यूपी से आए हैं औार रामनगर की ओर जा रहे थे, अनजाने में उनसे यह घटना हुई है। सीपीयू कर्मी प्रदीप को लेकर एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचे, यहां उनका इलाज किया गया। बताया जा रहा है कि सीपीयू कर्मी के पैर में गंभीर चोट आई है, लेकिन फ्रैक्चर नहीं हुआ है। सीपीयू प्रभारी एसआइ पवन भारद्वाज ने बताया कि बुजुर्ग से अनजाने में यह हादसा हुआ है। ऐसे में बिना किसी कार्रवाई के उन्हें जाने दिया गया है।

chat bot
आपका साथी